scriptRBSE RESULT 2018: 12वीं Arts का रिजल्ट जारी, यहां देखें अपना परिणाम | Rajasthan RBSE 12th Arts Result 2018 Declared results.patrika.com | Patrika News
जयपुर

RBSE RESULT 2018: 12वीं Arts का रिजल्ट जारी, यहां देखें अपना परिणाम

Rajasthan Board Ajmer Arts Result 2018: results.patrika.com

जयपुरJun 01, 2018 / 06:21 pm

Kamlesh Sharma

Rajasthan RBSE 12th Arts Result
अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का बारहवीं कला वर्ग का परिणाम शुक्रवार को जारी कर दिया गया है। शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने शाम 6.15 बजे जारी किया है। इस दौरान बोर्ड अध्यक्ष प्रो. बी. एल. चौधरी, सचिव मेघना चौधरी सहित अन्य मौजूद रहे। छात्र अपना परीक्षा परिणाम patrika.com और results.patrika.com पर भी देख सकते हैं। बारहवीं कला वर्ग में इस वर्ष 5 लाख 37 हजार 259 विद्यार्थी पंजीकृत हुए हैं।
23 को आया था कॉमर्स-साइंस का रिजल्ट
बोर्ड ने 23 मई को विज्ञान और कॉमर्स का रिजल्ट जारी किया था। विज्ञान वर्ग में इस वर्ष 2 लाख 46 हजार 254 और वाणिज्य वर्ग में 42 हजार 665 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे।
नहीं जारी होगी मेरिट लिस्ट
साल 2017 की तरह साइंस और कॉमर्स की राज्य अथवा जिला स्तर की मेरिट लिस्ट जारी नहीं की थी। बारहवीं कला वर्ग के परिणाम के साथ भी कोई मेरिट जारी नहीं होगी। इसका फैसला पिछले साल ही प्रबंध बोर्ड की बैठक में हो गया था। इसके बजाय बोर्ड ने टॉप थ्री विद्यार्थियों के नाम घोषित करने का निर्णय लिया था।
दीक्षान्त में किया सम्मानित
पिछले साल बारहवीं के कला, वाणिज्य और विज्ञान सहित दसवीं में टॉप रहे विद्यार्थियों को 24 मई को आयोजित दीक्षान्त समारोह में मेडल प्रदान किए गए थे। इसमें गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया, शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी, एमडीएस यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. विजय श्रीमाली शामिल हुए थे।

Home / Jaipur / RBSE RESULT 2018: 12वीं Arts का रिजल्ट जारी, यहां देखें अपना परिणाम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो