जयपुर

स्मार्ट सिटी मिशन में राजस्थान पहले पायदान पर

36 राज्यों की रैंकिंग में पाया मुकाम, दूसरे स्थान पर आंध्रप्रदेश, तीसरे पर गुजरात

जयपुरJul 15, 2021 / 11:01 pm

Bhavnesh Gupta

स्मार्ट सिटी मिशन में राजस्थान पहले पायदान पर

भवनेश गुप्ता
जयपुर। स्मार्ट सिटी रैंकिंग में राजस्थान ने बाजी मारते हुए देश में पहले पायदान पर पहुंच गया है। प्रोजेक्ट्स में काम की गति, उसमें पर खर्च राशि और कुल योजनाओं के मामले में यह केन्द्र सरकार ने यह रैंकिंग आॅनलाइन जारी की है। इसमें 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश के कार्यों का आकलन किया गया। दूसरे स्थान पर आंध्र प्रदेश और तीसरे पायदान पर गुजरात रहा। दो माह पहले राजस्थान इसमें दूसरे स्थान पर था। वहीं, देश के 100 शहरों की सूची में जयपुर 28वें स्थान पर रहा है। उदयपुर 5वें, कोटा 10वें और अजमेर 22वें स्थान पर रहा है। राज्य में 4 ही शहर स्मार्ट सिटी में शामिल हैं, जयपुर इस बार भी इनमें आखिरी सीढ़ी पर रहा है। हालांकि, देश में शहरों की रैंकिंग में लगातार बदलाव होता रहा है।
रैंकिंग के ये आधार
परियोजना का क्रियान्वयन यानी कितना काम पूरा किया और प्रोजेक्ट निर्धारित समय से चल रहा है या नहीं। निविदाधीन कार्य, प्राप्त फंड का उपयोग एवं केंद्र को समय-समय पर उपयोगिता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने जैसे मापदंड शामिल।
इस तरह पहले स्थान पर पहुंचा राजस्थान
-राज्य के 4 शहरों को अब तक कुल 1997 करोड़ रुपए प्राप्त हुए। इनमें से अब तक 1700 करोड़ का काम विभिन्न परियोजनाओं में कराया।
-केन्द्र सरकार से मिले 1078 करोड़ के अनुपात में राज्य का 30 प्रतिशत हिस्सा यानि 660 करोड़ रुपए चारों शहरों को जारी कर दिए गए।
-चार शहरों में 718 करोड़ रुपए के 161 प्रोजेक्ट पूरे किए गए और अभी 2660 करोड़ रुपए लागत के 168 कार्य चल रहे हैं।
-269 करोड़ रुपए के 24 प्रोजेक्ट्स की निविदा प्रक्रियाधीन है।
उदयपुर फिर अव्वल, जयपुर अब भी फिसड्डी
शहर————2020———मई2021———जुलाई 2021
जयपुर————42—————36—————— 28
उदयपुर———27—————8——————— 5
कोटा—————12—————11—————— 10
अजमेर————18————29—————— 22
(जयपुर में काम की धीमी गति कारण बनी)


-राज्य सरकार लगातार मॉनिटरिंग कर रही है, इसीलिए कोरोना काल में भी हमने स्मार्ट सिटी के तहत बेहतर काम किया। कार्य के आधार पर राजस्थान का पहले पायदान पर पहुंचना, सभी संबंधितों की भागीदारी से संभव हो पाया है।
-शांति धारीवाल, नगरीय विकास मंत्री

Hindi News / Jaipur / स्मार्ट सिटी मिशन में राजस्थान पहले पायदान पर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.