जयपुर

सचिन पायलट के अनशन पर सियायत तेज, सामने आया मंत्री रामलाल जाट का बयान

Sachin Pilot Hunger Strike : पूर्ववर्ती वसुंधरा सरकार के कथित भ्रष्टाचार को लेकर जहां पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट मंगलवार को शहीद स्मारक पर अनशन पर बैठेंगे तो वहीं इस मामले को लेकर अब सियासत भी तेज होने लगी है।

जयपुरApr 10, 2023 / 05:35 pm

Kamlesh Sharma

Sachin Pilot Hunger Strike : पूर्ववर्ती वसुंधरा सरकार के कथित भ्रष्टाचार को लेकर जहां पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट मंगलवार को शहीद स्मारक पर अनशन पर बैठेंगे तो वहीं इस मामले को लेकर अब सियासत भी तेज होने लगी है।

जयपुर। पूर्ववर्ती वसुंधरा सरकार के कथित भ्रष्टाचार को लेकर जहां पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट मंगलवार को शहीद स्मारक पर अनशन पर बैठेंगे तो वहीं इस मामले को लेकर अब सियासत भी तेज होने लगी है।

पूर्व में सचिन पायलट और कैबिनेट मंत्री हेमाराम चौधरी का नाम लिए बगैर उन पर निशाना साध चुके कैबिनेट मंत्री रामलाल जाट ने एक बार फिर सचिन पायलट और हेमाराम चौधरी पर निशाना साधा है। हालांकि अपने बयान में रामलाल जाट ने किसी का नाम नहीं लिया लेकिन मंत्री जाट के बयान को सचिन पायलट पर हमले के तौर पर ही देखा जा रहा है। मंत्री रामलाल जाट ने सचिन पायलट का नाम लिए बगैर कहा कि मैंने पहले भी किसी का नाम नहीं लिया था और आज भी किसी का नाम नहीं ले रहा हूं लेकिन जो लोग मेरी बातों को अपने ऊपर ले रहे हैं उन लोगों के लिए मेवाड़ में एक कहावत है।

यह भी पढ़ें

Rajasthan Politics: सचिन पायलट के मन में है खुशी और चेहरे पर मुस्कान, क्या हैं इसके सियासी मायने

बेतुकी बयानबाजी से सरकार को नुकसान
कैबिनेट मंत्री रामलाल जाट ने सचिवालय में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि अनुशासनहीनता को लेकर एआईसीसी ने वहीं कहा जो मैं लंबे समय से कह रहा हूं। एक तरफ सरकार को मजबूत करने के लिए मुख्यमंत्री मजबूत दीवार बना रहे हैं तो वहीं कुछ लोग उस दीवार को गिराने का काम कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें

Rajasthan Politics : वसुंधरा तो बहाना, गहलोत हैं पायलट का असली निशाना

जांच करने का काम एसीबी का
सचिन पायलट की मांग को लेकर मंत्री रामलाल जाट ने कहा कि भ्रष्टाचार की जांच करने का काम एंटी करप्शन ब्यूरो का है। वह जांच करेगा। लेकिन मैं केवल अपनी सरकार को लेकर कह सकता हूं कि अशोक गहलोत सरकार ईमानदारी से काम कर रही है और आज से नहीं बल्कि 3 बार लगातार ईमानदारी से काम कर रहे हैं। रामलाल जाट की कहा कि वसुंधरा राजे के शासनकाल में हुए करप्शन के मामले कोर्ट में चल रहे हैं, मामलों की जांच करवाएंगे, जो भी भ्रष्टाचार में लिप्त होगा उसे पकड़ा जाएगा।

Hindi News / Jaipur / सचिन पायलट के अनशन पर सियायत तेज, सामने आया मंत्री रामलाल जाट का बयान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.