मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी और उडीसा आंध्रप्रदेश से लगते क्षेत्र के पास निम्न दबाव बनने, ट्रफ लाइन में बदलाव आने से मानसून के मेघ मेहरबान हो सकते हैं। पूर्वी राजस्थान में झालावाड़, चित्तौडगढ़़, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा में एक दो जगहों पर मेघगर्जन की संभावना है।
यहां बरसे मेघ
बीते 24 घंटे में बुधवार सुबह तक प्रदेश में बांसवाडा के सज्जनगढ में 30, भूंगडा में 20, डूंगरपुर के सागवाडा में 14, प्रतापगढ के पीपलकूंट में 38 एमएम बारिश दर्ज की गई।
प्रमुख जगहों का पारा
बीते दिन मंगलवार को सबसे अधिक पारा गंगानगर का 41.7, चूरू का 41.6, फलौदी का 39.4, बीकानेर का 39.9,जोधपुर का 38.9, सीकर का 37.5, पिलानी का 39, बाडमेर का 39, जैसलमेर का 38.4, टोंक का 38.4, जयपुर का 37.6, अलवर का 38.2, डबोक का 35.2, माउंटआबू का 26.4 डिग्री सेल्सियस पारा दर्ज किया।