scriptRajasthan Heavy Rain: अगले 120 मिनट में राजस्थान के इन जिले में होगी भारी बारिश! IMD ने डबल Alert किया जारी | Rajasthan Rain heavy rain in districts of Rajasthan IMD issued double alert | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Heavy Rain: अगले 120 मिनट में राजस्थान के इन जिले में होगी भारी बारिश! IMD ने डबल Alert किया जारी

Heavy Rain in Rajasthan: बंगाल की खाड़ी में बना डिप्रेशन तीव्र होकर डीप डिप्रेशन बन गया है। जिससे आगामी 120 मिनट में इन जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है।

जयपुरSep 10, 2024 / 01:08 pm

Lokendra Sainger

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में बारिश का दौर जारी है। मौसम केन्द्र ने मंगलवार को पूर्वी राजस्थान के अनेक भागों में मध्यम से तेज बारिश होने और कोटा, उदयपुर संभाग में भारी बारिश होने की संभावना जताई है। सोमवार को प्रदेश के बारां में सर्वाधिक तीन इंच बारिश हुई।
मौसम केन्द्र निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बना डिप्रेशन तीव्र होकर डीप डिप्रेशन बन गया है। आगामी 24 घंटों में इसके उत्तर-पश्चिम दिशा में उड़ीसा छत्तीसगढ़ की और आगे बढ़ने की प्रबल संभावना है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में मानसून ट्रफ लाइन ने बदली दिशा, इन जिलों में अगले 3-4 दिन होगी अति भारी बारिश!

मौसम विभाग ने जारी किया डबल अलर्ट

जिसे देखते हुए विभाग ने अगले दो घंटे में जयपुर, सीकर, नागौर, झुंझुनू और अजमेर जिले में ऑरेज अलर्ट के तहत कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ मध्यम से तेज वर्षा का दौर होने की तथा कहीं-कहीं भारी वर्षा की प्रबल संभावना जताई है।
वहीं, झुंझुनू, जालौर, जयपुर शहर, सिरोही, उदयपुर, चूरू, अलवर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, पाली, बूंदी, बारां, कोटा, झालावाड़, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ जिले में येलो अलर्ट जारी किया है। जिसके तहत इन जिलों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जा सकती है।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Heavy Rain: अगले 120 मिनट में राजस्थान के इन जिले में होगी भारी बारिश! IMD ने डबल Alert किया जारी

ट्रेंडिंग वीडियो