रविवार को अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौडगढ़़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनू, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, बाड़मेर, बीकानेर,, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, चूरू में कहीं कहीं पर मेघगर्जन के साथ धूल भरी आंधी चलने की संभावना है। वहीं बांसवाड़ा, डूंगरपुर, झालावाड़, प्रतापगढ़, सिरोही में कहीं कहीं पर भारी बरसात के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
यहां बरसे मेघ-
बूंदी में 64, अजमेर के जवाजा में 34, बांसवाड़ा के कुशलगढ में 20, भीलवाडा के ज्ञानगढ में 41, भीलवाडा के करेडा में 25, भीलवाडा के रायपुर में 20, चित्तौड के निंबाहेडा में 33, चित्तौड के वागन डेम में 20, डूंगरपुर के चिकली में 38, जालौर में 28, झालावाड के कालीसिंध में 30, सिरोही के रेवदर में 35, सिरोही में 24, सिरोही के भूला में 21, आबूरोड में 20, अंगोरे में 31, माउंटआबू में 29, उदयपुर के कोटड़ा में 21, उदयपुर के झाडोल में 16 एमएम बारिश दर्ज की गई।
प्रमुख जगहों का पारा-
प्रदेश में बीते दिन शनिवार को दिन का सबसे अधिक पारा बीकानेर का 43.5, पाली का 43, गंगानगर का 43.3, चूरू का 42.4, बूंदी का 42, जयपुर का 38.4, पिलानी का 42, सीकर का 40.5, बाड़मेर का 41.6, फलौदी का 42.6, करौली का 41.9, नागौर का 41.8, अजमेर का 40, भीलवाड़ा का 40, जैसलमेर का 40.5, जोधपुर का 40.8 डिग्री सेल्यियस पारा दर्ज किया।