जयपुर सहित पूरे प्रदेश में शुक्रवार देर रात नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ। जिसका असर रात में ही कई जिलों में देख्रने को मिला। प्रदेशभर में शीतलहर चलने से गलन का अहसास रहा।
बाड़मेर में देर रात हुई बारिश
पश्चिमी विक्षोभ के असर से बाड़मेर में देर रात हल्की बारिश हुई। वहीं देर शाम से राजधानी जयपुर सहित कई शहरों में सर्द हवा का दौर चला जो देर रात तक जारी रहा। कई शहरों में शाम से ही कोहरा छाने लग गया।अलवर में दोपहर तक रहा कोहरा
नई दिल्ली में पश्चिमी विक्षोप के सक्रिय होने से मौसम बदला। जिसका असर यहां अलवर में भी देखने को मिला। यहां शुक्रवार दोपहर तक कोहरा छाया रहा। दिन के तापमान में करीब छह डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई जिससे दिन में सर्दी का एहसास रहा। वहीं धौलपुर में भी दिन के तापमान में करीब सात डिग्री की गिरावट रही। यह भी पढ़ें
बस 12 घंटे में बदलने वाला है मौसम, पश्चिमी विक्षोभ से यहां होगी बारिश
आज इन जिलों में येलो अलर्ट
जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक नए तंत्र के सक्रिय होने से बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में बारिश व ओलावृष्टि की आशंका है। मौसम विभाग के मुताबिक अजमेर, अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, सवाईमाधोपुर, सीकर, टोंक, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जौधपुर, नागौर और श्रीगंगानर में आज कहीं बारिश, ओलावृष्टि और घने कोहरे का येलो अलर्ट है।Hindi News / Jaipur / Rajasthan Rain Alert: राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, आज इन 16 जिलों में बारिश का अलर्ट, यहां ओले गिरने की संभावना