इन जिलो में 3 घंटे के अंदर होगी बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर की माने तो चित्तौड़गढ़, बूंदी, बारां, कोटा, झालावाड़, भीलवाड़ा, टोंक, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, करौली, सवाई माधोपुर, प्रतापगढ़ जिलों में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। यहां आएएमडी ने 3 घंटे के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है जो शाम 4 बजे तक प्रभावी रहेगा।आने वाले दिनों में यहां-यहां होगी बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर की मानें तो आने वाले दिनों में यानी 15 अक्टूबर को उदयपुर-कोटा संभाग के कई जिलों में मेघगर्जन के साथ बारिश की संभावना है। इस दौरान राज्य के उत्तर-पश्चिमी व उत्तरी भागों में मौसम मुख्यत: शुष्क रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर की मानें तो पूर्वी हवाओं के प्रभाव से दक्षिणी राजस्थान के उदयपुर, कोटा तथा जोधपुर संभाग के कुछ भागों में आगामी 2-3 दिन बादल छाए रहने तथा मेघगर्जन के साथ हल्की व मध्यम बारिश दर्ज होने की संभावना है। उधर, राजस्थान के उत्तरी व उत्तर-पश्चिमी भागों में मौसम मुख्यत: शुष्क बना रहेगा।