पिछले 24 घंटे की बात करें तो पाली, चित्तौड़गढ़ और झुंझुनूं में 3 इंच तक बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा अजमेर के नसीराबाद में 89, ब्यावर के राजपुर में 68, चित्तौड़गढ़ के राशमी में 85, झुंझुनूं के गुढा में 70, उदयपुरवाटी में 69, अजमेर में 59 और बारां में 65 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
श्रीगंगानगर से गुजर रही मानसून ट्रफ लाइन
मौसम केन्द्र के अनुसार एक कम दबाव का क्षेत्र कर्नाटक, गोवा तट से लगने वाले अरब सागर की खाड़ी में और एक अन्य कम दबाव का क्षेत्र उत्तरी बांग्लादेश व आसपास के क्षेत्र के ऊपर अवस्थित है। मानसून ट्रफ लाइन भी श्रीगंगानगर, रोहतक से होकर गुजर रही है। इस तंत्र के प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के अनेक भागों में आगामी 5-6 दिन मानसून सक्रिय रहेगा।आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने आज बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, नागौर और पाली में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं, अजमेर, अलवर, भरतपुर, बूंदी, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनू, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक और जालोर में भी व्रजपात के साथ बारिश की संभावना है। बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। यह भी पढ़ें
Alwar News: राजस्थान के भिवाड़ी को ही अलकायदा ने ट्रेनिंग के लिए क्यों चुना? वजह जानकर हो जाएंगे हैरान
अगले तीन दिन यहां होगी भारी बारिश
24 अगस्त: डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर और पाली में भारी बारिश होगी। इसके अलावा अन्य 15 जिलों में भी बारिश की संभावना है। यह भी पढ़ें
Al Qaeda Network: राजस्थान में यहां दी जा रही थी ’आतंक’ की ट्रेनिंग, पकड़े गए आतंकियों को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे
25 अगस्त: बीकानेर, जैसलमेर और श्रीगंगानगर को छोड़कर प्रदेशभर में बारिश होगी। बांसवाड़ा, डूंगरपुर, झालावाड़, प्रतापगढ़ और सिरोही में अति भारी बारिश और पाली, जालोर, उदयपुर व राजसमंद में भारी बारिश की संभावना है। 26 अगस्त: प्रदेशभर में मानसून सक्रिय रहेगा। बांसवाड़ा, चितौड़गढ़, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही और उदयपुर में भारी बारिश होगी। वहीं, अन्य 26 जिलों में कहीं रिमझिम तो कहीं तेज बारिश की संभावना है।