मौसम केन्द्र के अनुसार बीते 24 घंटे में चित्तौड़गढ़ व टोंक और अजमेर जिले में भारी वर्षा दर्ज की गई है। पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश निम्बाहेड़ा और निवाई में 71 मिलीमीटर, पश्चिमी राजस्थान के बिलाड़ा, जोधपुर में 56 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। इसके अलावा अजमेर में 53, भीलवाड़ा में 33, पिलानी में 30 मिलीमीटर बारिश हुई। सिरोही में 39 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। राजधनी जयपुर के कुछ इलाकोंं में जमकर मेघ बरसे।
आधे जयपुर में हुई बारिश
सावन के पहले सोमवार को आधे जयपुर शहर में जमकर मेघ बरसे। शहर में दोपहर बाद बारिश का दौर शुरू हुआ। राजधानी के अजमेर रोड, वैशाली नगर, एमआइ रोड, सोडाला इलाके में बारिश हुई। करीब 30 मिनट की तेज बारिश के बाद सड़कें लबालब हो गईं। वाहनों के पहिए डूब गए। कलक्ट्रेट पर 9 मिलीमीटर बारिश रेकॉर्ड की गई। हालांकि अजमेर रोड पर करीब एक इंच बारिश का अनुमान लगाया गया है। इधर, शहर के जेएलएन मार्ग, टोंक रोड, सांगानेर, प्रतापनगर, जगतपुरा सहित अन्य इलाकों में बारिश का इंतजार रहा। यह भी पढ़ें
Rajasthan Monsoon : मानसून के 17 दिन बीते… लेकिन राजस्थान के इस जिले में आधे बांध रीते
आज इन जिलों में बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने आज दौसा, झुंझुनूं, करौली और सवाई माधोपुर जिले में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, अलवर, भरतपुर, बूंदी, धौलपुर, जयपुर, सीकर, टोंक व चूरू जिले में भारी बारिश का येलो अलर्ट है। यह भी पढ़ें