इससे पहले राजस्थान के कई जिलों में बुधवार रात से शुरू हुआ तेज बारिश का दौर गुरुवार देर रात तक जारी रहा। जयपुर सहित पूर्वी राजस्थान के जिलों में बादलों ने बेहिसाब पानी बरसाया। जयपुर, दौसा, अलवर, टोंक, भरतपुर, बारां सहित कई जिलों में बारिश का दौर चला। मौसम विभाग की मानें तो सबसे ज्यादा बारिश जयपुर में 290 मिमी दर्ज की गई। इसके अलावा सवाई माधोपुर में 223, चौमूं में 163, फुलेरा में 102, शाहपुरा में 100, अलवर में 131, चूरू में 135, दौसा में 110, गंगापुर सिटी में 114, टोडाभीम में 114, करौली में 181 और श्रीमहावीरजी में 175 मिमी बारिश हुई।
जयपुर में भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त
पिछले 24 घंटे में प्रदेश में सर्वाधिक बारिश जयपुर में 290 मिमी (11.6 इंच) दर्ज की गई। यह सीजन की पहली और 1981 के बाद की सर्वाधिक बारिश बताई गई है। इससे पहले 19 जुलाई 1981 को 326 मिमी (13 इंच) बारिश हुई थी। इस दिन जयपुर में बाढ़ आ गई थी। जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट में पोर्च एरिया पानी से लबालब हो गया था। तेज बारिश के कारण जयपुर जंक्शन, गांधीनगर, दुर्गापुरा समेत अन्य रेलवे स्टेशनों पर रेल यातायात प्रभावित हुआ। जयपुर जंक्शन व गांधीनगर स्टेशन पर पटरियां पानी में डूबी गई। इसके अलावा शहरभर में सड़कें दरियां बन गई। निचले इलाकों में घरों और दुकानों में पानी भर जाने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। यह भी पढ़ें
जयपुर में भारी बारिश ने दिलाई 1981 की बाढ़ की याद, IMD ने 5 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट किया जारी
आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने आज अजमेर में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, बारां, बाड़मेर, चूरू, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर और पाली में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो पांच अगस्त तक प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी रहेगा। यह भी पढ़ें
Jaipur Rain: जयपुर में भारी बारिश, सभी सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों में अवकाश घोषित
जानें अगले तीन दिन कैसा रहेगा मौसम
3 अगस्त : मौसम विभाग ने बांसवाड़ा, बारां, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़ में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर और सवाई माधोपुर में भारी बारिश की संभावना है। 4 अगस्त : अजमेर, बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, टोंक, उदयपुर और पाली अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा जयपुर, दौसा, सवाईमाधोपुर, जालोर, जोधपुर, नागौर में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
5 अगस्त : बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, पाली में अति भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं, नागौर, जालोर, बीकानेर, सिरोही, राजसमंद, भीलवाड़ा और अजमेर की भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।