जयपुर में बुधवार सुबह करीब आधे घंटे तक
रिमझिम बारिश हुई। इसके अलावा दौसा जिले में कई जगह देर रात से सुबह तक रुक-रुककर बारिश का दौर जारी रहा। वहीं, बाड़मेर और जैसलमेर को छोड़कर प्रदेशभर में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। पिछले 24 घंटे की बात करें तो भरतपुर, जयपुर, कोटा संभाग और शेखावाटी क्षेत्र में कहीं-कहीं भारी बारिश और एक-दो स्थानों पर अति भारी बारिश हुई।
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने राजस्थान के कई जगह तीन घंटे तक बारिश का अलर्ट जारी किया है। चूरू, हनुमानगढ़ और जयपुर में तेज बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। इसके अलावा श्रीगंगानगर, बीकानेर, झुंझुनूं, सीकर, नागौर, अजमेर, दौसा, अलवर, टोंक, बारां, कोटा, झालावाड़, भरतपुर, धौलपुर जिले में मेघगर्जन के साथ बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने दी ये सलाह
मौसम केन्द्र के अनुसार पूर्वी राजस्थान के जयपुर भरतपुर उदयपुर कोटा व अजमेर संभाग के अनेक स्थानों पर आगामी चार-पांच दिन बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है। वहीं पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग में जोधपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है। ऐसे में मौसम विभाग ने बारिश व मेघगर्जन के समय लोगों को सुरक्षित स्थान पर शरण लेने की सलाह दी है। साथ पेड़ों के नीचे शरण ना लेने और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग निकालकर रखने की बात कहीं है।
24 घंटे में कहां कितनी बारिश
पिछले 24 घंटों में प्रदेश में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम बारिश हुई। चित्तौड़गढ़ व जोधपुर जिले में कहीं-कहीं भारी वर्षा दर्ज की गई है। पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश भोपालसागर, चित्तौड़गढ़ में 98 और पश्चिमी राजस्थान के तिवारी, जोधपुर में 92 बारिश दर्ज की गई है। इसी प्रकार बीते 24 घंटे में अजमेर में 44 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।