जयपुर

Rajasthan Rain Alert : सावधान! राजस्थान के इन जिलों में 3 घंटे के अंदर होगी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

Monsoon In Rajasthan: मौसम विभाग ने 19 सितंबर को कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी है।

जयपुरSep 19, 2024 / 01:00 pm

Alfiya Khan

Monsoon In Rajasthan: जयपुर। राजस्थान में मानसून इन दिनों खूब मेहरबान है। प्रदेश के कई हिस्सों में जमकर बरसात हो रही है। आइएमडी ने तीन घंटे के अंदर कई जिलों में हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग जयपुर के मुताबिक 3 घंटे के अंदर अलवर, दौसा, जयपुर, सीकर, झुंझुनूं, चूरू, हनुमानगढ़, करौली, सवाईमाधोपुर जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने यहां तीन घंटे यानी आज 12 बजे से लेकर 3 बजे तक के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है।
यह भी पढ़ें

यात्रीगण कृपया ध्यान दें: रेलवे ने लिया बड़ा फैसला! राजस्थान से चलाई 2 स्पेशल ट्रेन, जानें डिटेल

ऐसे करें अपना बचाव

मौसम विभाग के मुताबिक, मेघगर्जन के समय सुरक्षित स्थानों पर शरण लें, पेड़ों के नीचे शरण न लें। जल भराव वाले क्षेत्रों से दूरी बनाए रखें। वाहन का सावधानीपूर्वक संचालन करें। मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें।

कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, आगामी 24 घंटों में लगभग पश्चिम दिशा की ओर (WNW) आगे बढ़ने तथा कमजोर होकर डिप्रेशन बनने की संभावना है। इसके प्रभाव से पूर्वी राजस्थान में 19 सितंबर को कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें

नए साल का जश्न पड़ सकता है फीका, अभी से टिकट ढाई गुना तक महंगे; यहां देखें किराए की लिस्ट

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Rain Alert : सावधान! राजस्थान के इन जिलों में 3 घंटे के अंदर होगी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.