जयपुर में सर्वाधिक एवं जैसलमेर में सबसे कम अभ्यर्थी
जयपुर जिले से सर्वाधिक 67 हजार 931 एवं जैसलमेर जिले से सबसे कम 4 हजार 540 आवेदन प्राप्त हुए हैं। बांसवाड़ा स्थित गोविंद गुरू जनजातीय विश्वविद्यालय द्वारा आगामी 21 मई 2023 रविवार को प्रदेशभर में पीटीईटी परीक्षा-2023 का आयोजन किया जाएगा।
जयपुर में 146 केन्द्रों पर होगा परीक्षा का आयोजन
पीटीईटी जयपुर जिला संयोजक एवं प्राचार्य, राजकीय महाविद्यालय जयपुर श्रीमती डॉ. अल्पना व्यास ने बताया कि जयपुर जिले में 21 मई को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक 146 केन्द्रों पर कुल 67 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी परीक्षा सम्मिलित होंगे। दो वर्षीय बीएड हेतु 51 हजार 986 एवं चार वर्षीय बीएड हेतु 15 हजार 945 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।
बाड़मेर के अलावा गृह जिले में परीक्षा देंगे अभ्यर्थी
परीक्षा के राज्य समन्वयक मनोज पण्डया ने बताया कि बाड़मेर जिले के अलावा सभी अभ्यर्थी अपने गृह जिले में परीक्षा दे सकेंगे। विश्वविद्यालय द्वारा 15 मई को अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र विभाग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिये जाऐंगे।