राज्य में कई पद खाली होने के करण उनका अतिरिक्त प्रभार अन्य अधिकारियों को दे रखा है। कोटा में संभागीय आयुक्त और कोटा विकास प्राधिकरण के आयुक्त पद रिक्त हैं। दोनों पदों का प्रभार कोटा जिला कलक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी को दे रखा है। इसके अलावा कोटा विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष का प्रभार संभागीय आयुक्त के पास था, यह पद रिक्त होने के कारण यह प्रभार भी कलक्टर के पास ही है।
इसी तरह शासन सचिवालय में सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रिमंडल सचिवालय, मोटर गैराज और सिविल एविएशन विभाग के शासन सचिव डॉ. जोगाराम के पास पंचायतीराज विभाग का अतिरिक्त चार्ज है। राजस्थान ऊर्जा विकास एवं आईटी सर्विसेज लि. के प्रबंध निदेशक ओम कसेरा के पास राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम लि. के प्रबंधक निदेशक का अतिरिक्त प्रभार है। जोधपुर दक्षिण नगर निगम आयुक्त डॉ. टी. शुभमंगला के पास जोधपुर उत्तर नगर निगम आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार है।
इसके अलावा भी कई आइएएस के पास अतिरिक्त कार्यभार हैं। इससे विभागों में कामकाज की मॉनिटरिंग प्रभावित हो रही है। जो जिले खत्म किए गए हैं, वहां के जिला कलक्टरों को भी तबादला सूची का इंतजार है।
यह भी पढ़ें