इन जिलों में 3 घंटे के अंदर होगी बारिश
आएएमडी ने राजस्थान के कई जिलों में गुरुवार को बारिश होने की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, आगामी तीन घंटे में राजस्थान के सीकर, झुंझुनूं, अलवर, हनुमानगढ़, चूरू तथा आसपास के कई क्षेत्रों में अंधड़ के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।
पिछले 24 घंटे में हीटवेव ने ली 9 लोगों की जान
राजस्थान में हीटवेव का कहर चरम पर है। हालांकि राजस्थान के कई जिलों में बारिश के अलर्ट के विपरीत हीटवेव की स्थिति बनी हुई है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 9 लोगों की मौत हो गई। बुधवार को श्रीगंगानगर जिला सबसे ज्यादा गर्म 44.7 डिग्री सेल्सियस रहा।
ये जिले सबसे गर्म
राजस्थान में पिछले 24 घंटे में तापमान से लोग काफी परेशान दिखें। खासकर अलवर का तापमान 44 डिग्री, पिलानी का 44 डिग्री, चूरू का 44 डिग्री, भरतपुर का 43.3 डिग्री, फलौदी का 42.2 डिग्री, अजमेर का 39.3 डिग्री, कोटा का 41.1 डिग्री, जैसलमेर का 42.2 डिग्री, बीकानेर का 42.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। जयपुर में दिन का तापमान 41.7 और बीती रात का तापमान 30.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।