bell-icon-header
जयपुर

Rajasthan: वाहन चालक कृपया ध्यान दें! ऐसा नहीं किया तो 2000 रुपए का कट जाएगा चालान, धरपकड़ चालू

राजस्थान में परिवहन विभाग बड़ा कदम उठाने जा रहा है। जानें ….

जयपुरSep 22, 2024 / 08:09 am

Lokendra Sainger

राज्य के बड़े शहरों को प्रदूषण मुक्त करने के लिए भले ही सीएनजी, एलएनजी और एलपीजी वाहनों का संचालन किया जा रहा है, लेकिन इन वाहनों के लिए भी पीयूसी सर्टिफिकेट (PUC Certificate) जरूरी होता है। लेकिन जागरूकता नहीं होने के कारण बहुत कम चालक पीयूसी सर्टिफिकेट बनवा रहे हैं।
हाल ही आरटीओ जयपुर के उड़नदस्ते की ओर से बिना पीयूसी सर्टिफिकेट सीएनजी वाहन पर कार्रवाई की गई हैं। सामने आया कि वाहन चालकों को इसकी जानकारी नहीं थी। ऐसे में पीयूसी सर्टिफिकेट नहीं होने पर दो हजार का चालान किया गया है। इधर, दूसरी ओर जानकारी के अभाव में परिवहन और पुलिस की ओर से भी इन वाहनों की पीयूसी जांच नहीं की जा रही है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान को 45 दिन बाद मिलेगी ये खुशखबरी, भजनलाल सरकार ने किया दावा

10 फीसदी वाहन ही कराते जांच

जयपुर शहर में करीब 40 हजार से अधिक सीएनजी वाहन संचालित हो रहे हैं, लेकिन महीने में 10 फीसदी वाहनों में ही पीयूसी सर्टिफिकेट बनवाए जा रहे हैं। दरअसल, जयपुर में 15 साल पुराने कॉमर्शियल डीजल वाहनों पर रोक लगा दी गई है। प्रदूषण को देखते हुए सीएनजी और इलेक्टि्क वाहनों को प्रमोट किया जा रहा है। गैर परिवहन से लेकर परिवहन के सीएनजी वाहन संचालित हो रहे हैं।
मोटर व्हीकल एक्ट के तहत पेट्रोल, डीजल सहित सीएनजी, एलएनजी और एलपीजी वाहनों में भी पीयूसी सर्टिफिकेट जरूरी है। ऐसे वाहन का चालान भी किया है। वाहन चालकों को इसकी जानकारी नहीं होती। प्रदूषण जांच केन्द्र पर जाकर सर्टिफिकेट लेना चाहिए। दो हजार रुपए जुर्माने का प्रावधान है।- यशपाल शर्मा, परिवहन निरीक्षक जयपुर
यह भी पढ़ें

राजस्थान में कब खत्म होगा बारिश का दौर? IMD ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी; आज इन जिलों में बारिश!

Hindi News / Jaipur / Rajasthan: वाहन चालक कृपया ध्यान दें! ऐसा नहीं किया तो 2000 रुपए का कट जाएगा चालान, धरपकड़ चालू

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.