नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि भाजपा जब से सत्ता में आई है, बिजली के बुरे हालात हैं। स्थिति यह है कि गांवों में रातभर बिजली नहीं आ रही। उन्होंने कहा कि किसान और मजदूर जब काम खत्म कर घर पहुंचता है तो बिजली गुल हो जाती है। इससे जनता त्रस्त है। पहला मौका है जब सदन के चलते बीच में बिना किसी चर्चा के टैक्स लगा दिया गया। बिजली कंपनियों के घाटे को लेकर कहा कि कोई कंपनी ऐसी नहीं जो घाटे में हैं, लेकिन जनहित देखा जाता है।
यह भी पढ़ें
Rajasthan News: भजनलाल कैबिनेट की बैठक में पीएम मोदी के दौरे सहित इन अहम मुद्दों पर चर्चा संभव
भरतपुर में बिजली कटौती क्यों नहीं?
जूली ने कहा कि प्रदेशभर में बिजली कटौती हो रही है, लेकिन भरतपुर में क्यों नहीं हो रही। इसी बीच आरएलडी के सुभाष गर्ग ने पूछा भरतपुर में कौन सा विधानसभा क्षेत्र है बताएं। इस पर जूली ने कहा कि जीएसएस जिगाना, सैंथारा, घना व अन्य हैं। उधर, विधायक श्रीचंद कृपलानी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस राज में एमडी से मंत्री बंधी लेते थे। इस बयान पर विपक्ष ने हंगामा किया। यह भी पढ़ें