यूं दिया सचिन पायलट ने जवाब
सचिन पायलट ने भाजपा प्रदेश प्रभारी राधा मोहन अग्रवाल द्वारा की गई टिप्पणी पर बुधवार को जयपुर ग्रामीण में आयोजित एक सभा में प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा- मैंने अपनी राजनीति संयम और मर्यादा से किया है। विरोधियों को सम्मान करना, अपने प्रतिद्वंदियों को इज्जत देना, संयम और मर्यादा के सीमा को नहीं लांघना ये हमारी राजनीति का परिचय है। सचिन पायलट ने बीजेपी प्रदेश प्रभारी का बिना नाम लिए कहा कि वाणी में विऩम्रता रखनी चाहिए। लोगों का सम्मानपूर्वक संबोधन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जहां तक राजनीति की बात है आगामी उपचुनाव में स्पष्ट हो जाएगा कौन कितने पानी में है।वो बयान, जिस पर शुरू हुआ बीजेपी प्रदेश प्रभारी का विरोध
दरअसल पिछले दिनों राधामोहन अग्रवाल ने कांग्रेस नेता अशोक गहलोत व सचिन पायलट को लेकर तीखी टिप्पणी की और कहा- सचिन पायलट कौन सी चुनौती है यहां, कभी रहा होगा उनका जमाना। इस समय शासन में बीजेपी सरकार है। अशोक गहलोत को लेकर बीजेपी प्रभारी ने तीखी टिप्पणी की थी। यह भी पढ़ें