जयपुर

Rajya Sabha by-election : रवनीत सिंह बिट्टू का निर्विरोध चुना जाना तय, भाजपा नेता ने नामांकन वापस लिया

Rajasthan Politics : राज्यसभा की एक सीट के लिए राजस्थान में उपचुनाव होने जा रहे हैं। भाजपा नेता सुनील कोठारी ने राज्यसभा उपचुनाव से शुक्रवार को अपना नामांकन वापस ले लिया। सुनील कोठारी के इस कदम के बाद अब रवनीत सिंह बिट्टू का निर्विरोध चुने जाना तय है।

जयपुरAug 23, 2024 / 02:34 pm

Sanjay Kumar Srivastava

खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय व रेल मंत्रालय में राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्‌टू (File Photo)

Rajasthan Politics : राज्यसभा की एक सीट के लिए राजस्थान में उपचुनाव होने जा रहे हैं। गुरुवार को निर्दलीय प्रत्याशी बबीता वाधवानी का नामांकन पत्र रद्द कर दिया गया। आज शुक्रवार को भाजपा नेता सुनील कोठारी ने राज्यसभा उपचुनाव से अपना नामांकन वापस ले लिया। सुनील कोठारी ने भाजपा के डमी उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया था। अब राज्यसभा उपचुनाव की एक सीट के लिए सिर्फ एक ही उम्मीदवार बाकी है। इस नए समीकरण के अनुसार मोदी 3.0 सरकार में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय व रेल मंत्रालय में राज्य मंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे रवनीत सिंह बिट्‌टू का निर्विरोध चुने जाना तय है।

कांग्रेस नहीं उतारेगी उम्मीदवार

राजस्थान में राज्यसभा की एक सीट पर उपचुनाव को लेकर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने मंगलवार को कहा था कि इस उपचुनाव में कांग्रेस अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगी। भारतीय जनता के पास इसको जीतने के लिए पर्याप्त बहुमत है।
यह भी पढ़ें –

Rajasthan Politics : राज्यसभा उपचुनाव में राजस्थान से बड़ा अपडेट, एक प्रत्याशी का नामांकन पत्र रद्द

यह भी पढ़ें –

Good News : सीएम भजनलाल की नई योजना, घायल व्यक्ति को गोल्डन ऑवर में अस्पताल पहुंचाने पर मिलेंगे 10 हजार रुपए

Hindi News / Jaipur / Rajya Sabha by-election : रवनीत सिंह बिट्टू का निर्विरोध चुना जाना तय, भाजपा नेता ने नामांकन वापस लिया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.