जयपुर

Rajasthan Politics: VIP कल्चर को लेकर किरोड़ीलाल का बड़ा बयान, वसुंधरा राजे का भी किया जिक्र

Rajasthan Politics: कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा अपने बयान से एक बार फ़िर चर्चा में हैं।

जयपुरOct 09, 2024 / 05:08 pm

Santosh Trivedi

Rajasthan Politics: कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने महुवा में कहा कि सरकार के मंत्रियों के लिए एस्कॉर्ट जरूरी नहीं हैं। पुलिस मंत्रियों की एस्कॉर्ट करके अपना समय खराब करती है। पुलिस इस समय का उपयोग आमजन की सुरक्षा में करें और जनता की सुनवाई करे। कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि वसुंधरा राजे सरकार के दौरान भी यह निर्णय किया गया था जो शायद अभी भी बरकरार है। उन्होंने कहा कि इस तरह मंत्रियों को एस्कॉर्ट उपलब्ध कराने का संभवत: सर्कुलर भी नहीं है।
किरोड़ीलाल मीणा महुवा में एक निजी प्रतिष्ठान के उद्घाटन समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए मंत्रियों के वीआईपी कल्चर को खत्म करने काे लेकर बयान दिया। उन्होंने वहां मौजूद थाना अधिकारी जितेंद्र सोलंकी से भी पूछा कि आप मेरी एस्कॉर्ट क्यों कर रहे हो।
आपको किसने मेरे यहां आने की सूचना दी। इस पर महुवा थाना अधिकारी ने भी कहा कि यह हमारा सूचना तंत्र है जिससे आने की सूचना मिल गई। आपको सुरक्षा प्रदान करना हमारा फर्ज है। इस दौरान मंत्री किरोड़ीलाल ने कहा कि अगर किसी नेता को कहीं कोई धमकी मिलती है या वहां भय का वातावरण है तो सुरक्षा देना वाजिब है अन्यथा एस्कॉर्ट जैसी कोई व्यवस्था नहीं होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें

हरियाणा में सतीश पूनिया कैसे बने ‘किंगमेकर’, खुद ने बताए जीत के

ये 5 बड़े फैक्टर

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Politics: VIP कल्चर को लेकर किरोड़ीलाल का बड़ा बयान, वसुंधरा राजे का भी किया जिक्र

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.