सोमवार को तो लालसोट से भाजपा विधायक रामबिलास मीना (BJP MLA Ram Bilas Meena) चक्कर काटने पड़ रहे और नगरीय विकास राज्य मंत्री झाबर सिंह खर्रा के बीच रिक्त पदों भरने को लेकर जोरदार बहस हो गई और दोनों ने एक- दूसरे खरी- खोटी सुनाई। मीना यहीं नहीं रुके, उन्होंने मंत्रालय भवन से बाहर आकर गुस्सा जताया और खर्रा के प्रति नाराजगी जताई।
यह भी पढ़ें
राजस्थान के इन परिवारों को 2 से 10 रुपए प्रतिवर्ग मीटर में मिलेगा प्लॉट, CM भजनलाल जारी करेंगे पट्टे
चक्कर काटने पड़ रहे
इस बारे में मीना से राजस्थान पत्रिका ने बातचीत की तो उन्होंने कहा कि मंत्री सुनवाई ही नहीं कर रहे उनके चक्कर काटने पड़ रहे हैं। नगर पालिका में स्टाफ नहीं है। पत्रिका ने खर्रा से बात करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। यह भी पढ़ें