जयपुर

‘बंटोगे तो कटोगे पर कांग्रेस को एतराज क्यों?’, मदन राठौड़ का गहलोत पर पलटवार; नरेश मीणा पर दिया बड़ा बयान

Rajasthan News: राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत के ‘बंटोगे तो कटोगे’ नारे पर दिए गए बयान पर राजस्थान की सियासत गरमाई हुई है।

जयपुरNov 16, 2024 / 07:32 pm

Nirmal Pareek

Rajasthan News: राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत के ‘बंटोगे तो कटोगे’ नारे पर दिए गए बयान पर राजस्थान की सियासत गरमाई हुई है। गहलोत के बयान पर बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने पूर्व CM अशोक गहलोत के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि बांटने का काम तो कांग्रेस ने किया है। अब ‘एक रहोगे तो सेफ रहोगे’ नारे से कांग्रेस को ऐतराज क्यों है?
मालूम हो कि राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनावी नारे पर आपत्ति जताई है और चुनाव आयोग से सवाल किया था। अशोक गहलोत ने कहा था कि ‘ये बंटोगे तो कटोगे की बात कर रहे हैं, यह एक मुख्यमंत्री बोल रहा है। ‘एक रहोगे सेफ रहोगे’ के नारे पर चुनाव आयोग भी नहीं रोक लगा रहा है।
यह भी पढे़ं : Naresh Meena News: नरेश मीणा के समर्थन में उतरा ‘समाज’, रिहाई के लिए कोटा-बूंदी में किया प्रदर्शन

बांटने का काम तो कांग्रेस ने किया- राठौड़

दरअसल, मीडिया से बातचीत करते हुए बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने अशोक गहलोत पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कहा कि बांटने का काम तो कांग्रेस ने किया है। आजादी से पहले भी कांग्रेस ने देश को बांटने का काम किया और आज भी धर्म के आधार पर बांटने का काम कर रही है। पीएम मोदी ने 140 करोड़ जनता को अपना परिवार माना, कांग्रेस की तरह तुष्टिकरण की राजनीति हम नहीं करते।
मदन राठौड़ ने आगे कहा कि हमारे लिए सब सामान हैं। अब ‘एक रहोगे तो सेफ रहोगे’ नारे से कांग्रेस को ऐतराज क्यों? इस नारे में गलत क्या है ? कांग्रेस को आखिर इस नारे से ऐतराज क्यों ? यह समझ से परे है। वहीं, राठौड़ ने उपचुनाव में सभी सीटें जीतने के दावे के साथ सदस्यता अभियान को लेकर भी कहा कि 82 लाख सदस्य बन गए हैं। जल्द ही लक्ष्य को पूरा कर लिया जाएगा।

टोंक हिंसा पर क्या बोले राठौड़?

वहीं, टोंक के देवली उनियारा के समरावता गांव में हुई हिंसा मामले पर राजस्थान भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि जो घटनाक्रम हुआ वो दुर्भाग्यपूर्ण है। ऐसा नहीं होना चाहिए था। मैंने अशोक गहलोत का बयान पढ़ा कि नरेश मीणा कांग्रेस का कार्यकर्ता था… कांग्रेस को अपने परिवार को संभालना चाहिए था हालांकि जो हुआ वो ठीक नहीं हुआ…निश्चित ही ये जांच का विषय है और इसमें जांच होगी।
इसके अलावा मदन राठौड़ ने उपचुनाव के परिणामों को लेकर बड़ा दावा करते हुए कहा कि रुझान तो आएंगे, जो सब कुछ देख रहा है वो परिणाम बता सकता है, सबका अपना-अपना नजरिया है देखने का, लेकिन इसमें किसी को संदेह नहीं होना चाहिए कि सभी 7 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी का कमल खिलने जा रहा है। हम सभी उपचुनाव की सीटें जीतने जा रहे हैं।
यह भी पढे़ं : राजस्थान हाईकोर्ट ने कहा- ‘भंगी, नीच, भीखारी’ बोलना जातिसूचक नहीं, मायावती ने जताया विरोध; CM से की ये डिमांड

Hindi News / Jaipur / ‘बंटोगे तो कटोगे पर कांग्रेस को एतराज क्यों?’, मदन राठौड़ का गहलोत पर पलटवार; नरेश मीणा पर दिया बड़ा बयान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.