दौसा लोकसभा सीट
दौसा लोकसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार कन्हैया लाल मीणा का भाव 1.30 रुपए है। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी मुरारी लाल मीणा का भाव 60 पैसे हैं। यानी मुरारी लाल मीणा आगे चल रहे हैं।करौली-धौलपुर लोकसभा क्षेत्र
करौली-धौलपुर लोकसभा क्षेत्र की बात करें तो यहां भाजपा प्रत्याशी इंदु देवी जाटव का भाव 1.50 रुपए तक पहुंच गया है, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार भजनलाल जाटव का भाव 40 पैसे है। यानी दोनों के बीच बड़ा अंतर दिख रहा है।सीकर लोकसभा सीट
सीकर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार स्वामी सुमेधानंद सरस्वती का भाव 1.50 रुपए है। वहीं इंडिया गठबंधन (माकपा) समर्थित उम्मीदवार अमराराम का भाव 50 पैसे बताया जा रहा है।झुंझुनूं लोकसभा सीट
झुंझुनूं लोकसभा सीट पर भी बड़ा उलटफेर दिख रहा है। यहां भाजपा उम्मीदवार शुभकरण चौधरी का भाव 1.30 रुपए हैं। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी बृजेंद्र ओला का भाव 60 पैसे हैं।चूरू लोकसभा सीट
चूरू लोकसभा सीट की बात करें तो भाजपा उम्मीदवार देवेंद्र देवेन्द्र झाझड़िया का भाव 1.25 रुपए हैं तो कांग्रेस के राहुल कस्वां का भाव करीब 60 पैसे है।नागौर लोकसभा सीट
नागौर लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी ज्योति मिर्धा का भाव 1.20 रुपए हैं, जबकि आरएलपी प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल का भाव 50 पैसे हैं। यहां हनुमान बेनीवाल का पलड़ा भारी है।जिसके भाव जितने कम जीत की संभावना उतनी अधिक
फलोदी सट्टा बाजार में जो भाव चल रहे हैं, उनमें जिसके भाव जितने कम हैं उनकी जीत की संभावना उतनी अधिक है। बहरहाल फलोदी सट्टा बाजार के आंकड़े सभी को चौंका रहे हैं, लेकिन चुनाव में जनता का फैसला सर्वोपरि होता है, जिसकी घोषणा 4 जून को होगी। यह भी पढ़ें
परिणाम से पहले वैभव गहलोत की हार-जीत को लेकर बड़ी खबर, फलोदी सट्टा बाजार ने मचाई खलबली
नोटः यहां पर दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स और सट्टा बाजारों के जानकारों के माध्यम से दी गई है। हमारा उद्देश्य सट्टा को किसी भी प्रकार से प्रोत्साहन करना नहीं है। यह भी पढ़ें