किरोड़ी लाल मीणा ने प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए एक सवाल के जवाब में कहा कि वो पूर्व में अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री को दे चुके हैं और अपने इस्तीफे के फैसले पर अभी भी कायम हैं। नैतिकता के आधार पर उन्होंने इस्तीफा दिया है, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से एक बार फिर आग्रह करता हूं कि वह इस्तीफा स्वीकार करें।
यह भी पढ़ें
कैबिनेट मीटिंग में शामिल होकर किरोड़ी लाल ने चला नया सियासी दांव, सरकारी गाड़ी का खोला राज… पढ़ें इनसाइड स्टोरी
‘कैबिनेट बैठक में विधायक के तौर पर उपस्थित हुए’
इस दौरान उन्होंने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि वह कैबिनेट की बैठक में एक विधायक के तौर पर उपस्थित हुए थे। उसमें उन्हें अपनी कुछ बात रखनी थी, वह मुख्यमंत्री भजनालाल शर्मा के समक्ष रख दी है, लेकिन जहां तक बात बैठक में मंत्री के तौर पर शामिल होने की तो वह सही नहीं है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने उन्हें कैबिनेट की बैठक में जाने के लिए कहा। इसलिए उस बैठक में शामिल हुआ था। साथ ही किरोड़ी लाल ने कहा कि अगली बार जब कैबिनेट की बैठक होगी, तब वे सोचेंगे कि उन्हें कैबिनेट में जाना या नहीं। विभागीय फाइलें निकालने पर उन्होंने कहा कि वे पहले से ही आम आदमी और पशुओं के लिए कार्य करते आए हैं, उनकी जान बचाना जरूरी है। इसलिए उनसे संबंधित काम कर रहा हूं। अब आप लोग मुझे मंत्री माने या कुछ और। यह आप पर निर्भर करता है।
यह भी पढ़ें