बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद मीडिया से चर्चा के दौरान किरोड़ी मीणा ने कहा कि कुछ ऐसी बातें हुई है, जिन्हें मैं बताना नहीं चाहता हूं। इस्तीफा वापस लेने के सवाल पर किरोड़ी मीणा ने कहा कि ये पार्टी तय करेंगी। मैंने जनता के बीच में वादा था कि राजस्थान में जिन सात सीटों की जिम्मेदारी मुझे दी गई है, उसमें से एक भी सीट हार गए तो मैं इस्तीफा दे दूंगा। ऐसे में मैंने अपना वादा निभाते हुए इस्तीफा दिया है।
जेपी नड्डा ने 10 दिन बाद फिर बुलाया
उन्होंने कहा कि जेपी नड्डा को भी इस्तीफे की कॉपी सौंप दी है। मुलाकात के दौरान मेरी जेपी नड्डा से कई बातें हुई, उन्होंने मुझे 10 दिन बाद फिर बुलाया है। मेरी किसी से कोई नाराजगी है। मैं कभी पार्टी की लाइन नहीं तोड़ूंगा और ना ही कभी पार्टी के खिलाफ जाकर कोई काम किया है। मुझे संगठन और सीएम भजनलाल शर्मा से कोई शिकायत नहीं है। सभी का मुझे सहयोग मिलतना रहा है। बस इतना ही है कि मैंने जनता के बीच बोला था, इसलिए मुझे इस्तीफा देना पड़ा। यह भी पढ़ें