scriptगरमाई राजनीति के बीच ‘शांत’ दिख रहे ‘आक्रामक’ नेता, आखिर कहां ‘गायब’ हैं किरोड़ी-बेनीवाल? | Rajasthan Politics Kirodi Lal Meena Hanuman Beniwal Latest Update | Patrika News
जयपुर

गरमाई राजनीति के बीच ‘शांत’ दिख रहे ‘आक्रामक’ नेता, आखिर कहां ‘गायब’ हैं किरोड़ी-बेनीवाल?

– राजस्थान में ‘नरम’ दिख रहा ‘गरम’ दल! नरम दिख रहे आक्रामक रहने वाले दो सांसद, गरमाये माहौल के बीच कहां हैं किरोड़ी-बेनीवाल? चर्चा में नेताओं के बदले-बदले से मिज़ाज़
 

जयपुरOct 19, 2022 / 12:38 pm

Nakul Devarshi

Rajasthan Politics Kirodi Lal Meena Hanuman Beniwal Latest Update

राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से सियासी पारे की गर्माहट जयपुर से लेकर दिल्ली तक उबाल मारती देखी गई। लेकिन इन सब हलचलों के बीच प्रदेश के दो सबसे आक्रामक नेताओं का नरम मिज़ाज़ चर्चा का विषय बना हुआ है। भाजपा से राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक हनुमान बेनीवाल ने फिलहाल गरमाई राजनीति से दूरी बनाई हुई है।

 

इक्का-दुक्का बयान जारी से ‘इतिश्री’
सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा हों या सांसद हनुमान बेनीवाल, दोनों नेता इन दिनों सोशल मीडिया पर राज्य सरकार पर निशाना साधने के लिए ‘इक्का-दुक्का’ बयान जारी करके ही इतिश्री करते नज़र आ रहे हैं। दरअसल, किरोड़ी-बेनीवाल जनसमस्याओं को लेकर सड़क पर उतरकर आक्रामक अंदाज़ में आमजन की आवाज़ बुलंद करते रहे हैं। लेकिन फिलहाल दोनों नेताओं की आक्रामकता में नरमी दिख रही है, जो राजनीतिक गलियारों के साथ ही सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बना हुआ है।

 

किरोड़ी ने की गृहमंत्री शाह से मुलाक़ात
सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने मंगलवार को नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाक़ात की। डॉ मीणा ने हालांकि इस मुलाक़ात को दीपावली पर्व से पूर्व शिष्टाचार भेंट कर शुभकामनाएं देने की बात कही है, लेकिन माना ये जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच राजस्थान की मौजूदा राजनीतिक हलचलों और प्रदेश भाजपा संगठन स्तर की गतिविधियों के बारे में भी चर्चा हुई है।

https://twitter.com/hashtag/%E0%A4%AD%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A4%A4?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

गृह मंत्री अमित शाह से मुलाक़ात के बाद सांसद डॉ मीणा ने कहा, ‘गृह मंत्री से मिलकर उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं दी हैं। सांसद डॉ मीणा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गृहमंत्री के रूप में अमित शाह का मार्गदर्शन देशवासियों के लिए प्रेरक और वरदायी है।

 

दिल्ली में व्यस्त रालोपा सांसद
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के एकमात्र सांसद हनुमान बेनीवाल भी राजस्थान की गरमाई राजनीति से इतर कई वजहों से व्यस्त दिख रहे हैं। नई दिल्ली में संसदीय समितियों से जुड़ी बैठकों में व्यस्तता के साथ ही नेताओं से मेल-मुलाकातों का सिलसिला जारी है। वे नागौर प्रवास के दौरान समय-समय पर नियमित जनसुनवाई भी कर रहे हैं।

गौरतलब है कि सांसद बेनीवाल ने हाल ही में नागौर और बीकानेर दौरे के दौरान मीडिया से बातचीत में कई मसलों पर नाराज़गी जताते हुए राज्य की गहलोत सरकार निशाने पर लिया था। वे आने वाले दिनों में आरएलपी के बैनर तले राज्य की गहलोत सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन छेड़ने की घोषणा कर चुके हैं।

Hindi News / Jaipur / गरमाई राजनीति के बीच ‘शांत’ दिख रहे ‘आक्रामक’ नेता, आखिर कहां ‘गायब’ हैं किरोड़ी-बेनीवाल?

ट्रेंडिंग वीडियो