हनुमान बेनीवाल ने मांगी 2 सीट
इस बार के लोकसभा चुनाव में हनुमान बेनीवाल ने कांग्रेस के साथ में गठबंधन में नागौर से चुनाव लड़ा था। जिसमें उन्हें जीत मिली। अब बेनीवाल विधानसभा की पांच सीटों में से दो सीटों पर खुद की पार्टी के उम्मीदवार की मांग कर रहे हैं। साथ ही हनुमान बेनीवाल का कहना है कि कांग्रेस ने गठबंधन के साथ जीती 11 सीटों पर आरएलपी का प्रभाव रहा। जिसकी वजह से इन सीटों पर जीत मिल पाई।गठबंधन नहीं तो त्रिकोणीय मुकाबला संभव
हनुमान बेनीवाल खींवसर विधानसभा सीट पर अपने भाई पूर्व विधायक नारायण बेनीवाल को उतारना चाहते हैं। हनुमान बेनीवाल का कहना है कि पांच सीटों पर होने वाले उपचुनाव पर अगर अलायंस रहा तो आरएलपी दो सीटें मांग रही है। हालांकि अगर गठबंधन नहीं रहता है तो सभी सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला संभव है।कांग्रेस ने की समिति गठित
राजस्थान कांग्रेस के पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने राजस्थान में होने वाले उपचुनाव को लेकर चार-चार सदस्यीय कमेटी गठित की है। यह भी पढ़ें