राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि ‘माननीय भजनलाल जी.. पर्ची आई और आपने 10 सवाल पढ़ दिए, मीडिया से कोई सवाल नहीं लिया। आपको सवाल पूछना ही आता है या जवाब देना भी? 9 महीने से प्रदेश की सत्ता में भाजपा है और आप मुख्यमंत्री। इसलिए राजस्थान की जनता आपसे 10 सवाल पूछ रही है, उनका जवाब दीजिए।’
उन्होंने कहा कि ‘पहले जनता के इन सवालों का जवाब दीजिए’…
- महिला अपराध और बच्चियों से दरिंदगी कब रूकेगी?
- बिगड़ती कानून व्यवस्था से आमजन को सुरक्षा कब मिलेगी?
- उदयपुर के छात्र देवराज, डिंपल मीना और बाबूलाल बैरवा जी को न्याय कब मिलेगा?
- किरोड़ी लाल जी मीना के इस्तीफे पर निर्णय की स्थिति कब स्पष्ट होगी?
- पानी की किल्लत और बिजली की कटौती से मुक्ति कब मिलेगी?
- सरकारी नौकरी और बेरोजगारों को भत्ता कब मिलेगा?
- किसानों को फसल का MSP और GST से छूट कब मिलेगी?
- पेट्रोल और डीजल के दाम हरियाणा के बराबर कब होंगे?
- ईआरसीपी और यमुना जल समझौते का पानी कब मिलेगा?
- आमजन में बढ़ता सामाजिक असंतोष और तनाव कब घटेगा?
यह भी पढ़ें
27 अगस्त को आधे दिन का अवकाश घोषित, सरकार ने जारी किए आदेश
CM भजनलाल ने कांग्रेस से पूछे सवाल
वहीं, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) ने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस पार्टी और नेशनल कांफ्रेंस के गठबंधन पर कांग्रेस को घेरा। सीएम ने कहा कि कांग्रेस जम्मू कश्मीर को फिर से अशांति और अराजकता की ओर धकेलकर दलितों के आरक्षण को छीनना चाहती है। उन्होंने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से सवाल पूछे कि-- क्या कांग्रेस ‘नेशनल कांफ्रेंस’ के जम्मू-कश्मीर में फिर से ‘अलग झंडे के वादे का समर्थन करती है ?
- क्या राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी अनुच्छेद 370 और आर्टिकल 35ए को वापस लाकर जम्मू- कश्मीर को फिर से अशांति और आतंकवाद के युग में धकेलने के ‘नेशनल कांफ्रेंस’ के निर्णय का समर्थन करती है?
- क्या कांग्रेस कश्मीर के युवाओं के बदले पाकिस्तान के साथ वार्ता करके फिर से अलगाववाद को बढ़ावा देने का समर्थन करती है?
- क्या कांग्रेस आतंकवाद और पत्थरबाजी की घटनाओं में शामिल लोगों के परिजन को फिर से सरकारी नौकरी में बहाल करके आतंकवाद, दहशतगर्दी और बंद के दौर को लाने का समर्थन करती है ?
- क्या कांग्रेस दलितों, गुज्जर, बकरवाल और पहाड़ियों के आरक्षण को समाप्त कर फिर से उनके साथ अन्याय करने के ‘नेशनल कांफ्रेंस’ के वादे के साथ है?
यह भी पढ़ें