दरअसल, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट और मंत्रीपरिषद की बैठक को लेकर अभी तक आधिकारिक रूप से एजेंडा जारी नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि मंत्रिपरिषद की बैठक में कुछ अहम फैसलों पर मुहर लग सकती है। इस बैठक में ‘आपणो विकसित
राजस्थान 2047′ की कार्य योजना की प्रगति की समीक्षा हो सकती है।
इन्वेस्टमेंट समिट को लेकर हो सकती है चर्चा
जानकारी के मुताबिक कैबिनेट बैठक बाद 3 बजे से मंत्रीपरिषद की मीटिंग होनी है और फिर उसके बाद शाम 4 बजे सीएम बजट घोषणाओं की समीक्षा करेंगे। इसमें इन्वेस्टमेंट समिट को लेकर होने वाले कार्यक्रमों के साथ पूर्ववर्ती सरकार में बनाए गए 17 नए जिलों को लेकर पंवार कमेटी की रिपोर्ट पर चर्चा संभव है।
पेंशन योजना पर हो सकता निर्णय
इसके अलावा आज की कैबिनेट बैठक में सरकारी कर्मचारियों की चिंता दूर करने के लिए पुरानी पेंशन योजना (OPS) या यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) में से किसे लागू किया जाए? इस पर भी आज राजस्थान सरकार फैसला ले सकती है। वहीं, मीटिंग में राजस्थान में ‘एक राज्य-एक चुनाव’ को लेकर भी बड़ा फैसला हो सकता है। इसी के चलते प्रदेश में 6 माह तक पंचायत चुनाव टल सकते हैं। इस पर सुझाव के लिए सरकार कमेटी का गठन भी कर सकती है और विधानसभा का विशेष सत्र भी बुलाया जा सकता है।