scriptRajasthan: उपचुनाव से पहले CM भजनलाल ने बुलाई कैबिनेट बैठक, सामने आया एजेंडा; इस बड़े निर्णय पर लग सकती है मुहर | rajasthan politics cm bhajanlal called a cabinet meeting ups or ops may be approved | Patrika News
जयपुर

Rajasthan: उपचुनाव से पहले CM भजनलाल ने बुलाई कैबिनेट बैठक, सामने आया एजेंडा; इस बड़े निर्णय पर लग सकती है मुहर

Bhajanlal Cabinet Meeting: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में आज दोपहर 2 बजे कैबिनेट की बैठक होने जा रही है। बताया जा रहा है इस बैठक में कुछ अहम फैसलों पर मुहर लग सकती है।

जयपुरSep 04, 2024 / 04:45 pm

Lokendra Sainger

Rajasthan Politics: दिल्ली दौरे के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सरकार के कामकाज को गति देने में जुटे हैं। इसी कड़ी में आज दोपहर 2 बजे कैबिनेट की बैठक (Bhajanlal Cabinet Meeting) होने जा रही है। यह बैठक मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) की अध्यक्षता में होगी। बताया जा रहा है इस बैठक में कुछ अहम फैसलों पर मुहर लग सकती है। वहीं नए जिलों को लेकर भी कोई बड़ा फैसला हो सकता है। इसके साथ ही यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) को लेकर भी कुछ निर्णय लिए जा सकते हैं।

संबंधित खबरें

दरअसल, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट और मंत्रीपरिषद की बैठक को लेकर अभी तक आधिकारिक रूप से एजेंडा जारी नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि मंत्रिपरिषद की बैठक में कुछ अहम फैसलों पर मुहर लग सकती है। इस बैठक में ‘आपणो विकसित राजस्थान 2047′ की कार्य योजना की प्रगति की समीक्षा हो सकती है।
यह भी पढ़ें

Rajasthan: छात्राओं को इस बार ‘केसरिया साइकिल’ देगी सरकार, शिक्षामंत्री ने रंग बदलने की बताई ये बड़ी वजह?

इन्वेस्टमेंट समिट को लेकर हो सकती है चर्चा

जानकारी के मुताबिक कैबिनेट बैठक बाद 3 बजे से मंत्रीपरिषद की मीटिंग होनी है और फिर उसके बाद शाम 4 बजे सीएम बजट घोषणाओं की समीक्षा करेंगे। इसमें इन्वेस्टमेंट समिट को लेकर होने वाले कार्यक्रमों के साथ पूर्ववर्ती सरकार में बनाए गए 17 नए जिलों को लेकर पंवार कमेटी की रिपोर्ट पर चर्चा संभव है।
यह भी पढ़ें

SI Paper Leak: बेटे-बेटी ने अलग-अलग दिन दी परीक्षा, पेपर पूर्व RPSC सदस्य कटारा ने दिए

पेंशन योजना पर हो सकता निर्णय

इसके अलावा आज की कैबिनेट बैठक में सरकारी कर्मचारियों की चिंता दूर करने के लिए पुरानी पेंशन योजना (OPS) या यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) में से किसे लागू किया जाए? इस पर भी आज राजस्थान सरकार फैसला ले सकती है। वहीं, मीटिंग में राजस्थान में ‘एक राज्य-एक चुनाव’ को लेकर भी बड़ा फैसला हो सकता है। इसी के चलते प्रदेश में 6 माह तक पंचायत चुनाव टल सकते हैं। इस पर सुझाव के लिए सरकार कमेटी का गठन भी कर सकती है और विधानसभा का विशेष सत्र भी बुलाया जा सकता है।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan: उपचुनाव से पहले CM भजनलाल ने बुलाई कैबिनेट बैठक, सामने आया एजेंडा; इस बड़े निर्णय पर लग सकती है मुहर

ट्रेंडिंग वीडियो