सीएम भजनलाल ने दी श्रद्धांजलि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भैरोंसिंह शेखावत की पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी है। एक जारी संदेश में शर्मा ने लिखा, ‘भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री एवं सरल व्यक्तित्व के धनी श्रद्धेय भैरोसिंह शेखावत जी की पुण्यतिथि पर उन्हें सादर नमन।’
सीएम भजनलाल के अलावा भी भाजपा सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रमुख नेता ‘बाबोसा’ को उनकी पुण्यतिथि पर याद कर रहे हैं। विभिन्न कार्यक्रमों के ज़रिए उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा हो रही है और उन्हें नमन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है।
शेखावत की कुछ ख़ास बातें- पूर्व उपराष्ट्रपति भैरोंसिंह शेखावत का जन्म 23 अक्टूबर 1923 को जपयुर के खाचरियावास गांव में हुआ।उपराष्ट्रपति के गौरवमयी पद तक पहुँचने से पहले उन्होंने अपने लंबे राजनीतिक सफर के दौरान कई महत्वपूर्ण पदों पर ज़िम्मेदारी पूर्वक काम किया और अपनी एक ख़ास पहचान बनाई। वे तीन कार्यकाल तक राजस्थान के मुख्यमंत्री भी रहे। वे भारतीय जनता पार्टी के सदस्य थे।राजनीति में आने से पहले शेखावत ने पुलिस में नौकरी भी की।