जयपुर

Rajasthan Politics: राजस्थान में भाजपा जिलाध्यक्षों की घोषणा में देरी क्यों? सामने आई ये बड़ी वजह

Rajasthan BJP: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने पांच दिन पहले ही दावा किया था कि 9 जनवरी तक जिला अध्यक्षों की घोषणा कर दी जाएगी। लेकिन, माना जा रहा है कि राजस्थान में भाजपा जिला अध्यक्षों की घोषणा कुछ दिन और टल सकती है।

जयपुरJan 10, 2025 / 07:21 am

Anil Prajapat

Rajasthan BJP: जयपुर। राजस्थान में भाजपा के जिला अध्यक्षों की घोषणा कुछ दिन और टल सकती है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने पांच दिन पहले ही दावा किया था कि 9 जनवरी तक जिला अध्यक्षों की घोषणा कर दी जाएगी। लेकिन, माना जा रहा है कि बीजेपी खेमे में गुटबाजी के चलते अभी थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है।
सूत्रों के अनुसार जयपुर शहर, अजमेर, जयपुर ग्रामीण, सिरोही सहित कई जिलों में जिला अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर गुटबाजी हो रही है। इसे देखते हुए आलाकमान ने जिला अध्यक्षों की नियुक्ति का काम अपने हाथ में ले लिया है।

मंगवाए संभावित चार-चार नाम

भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी. एल. संतोष ने जिला अध्यक्षों के चयन से पहले संभावित चार-चार नाम अपने पास मंगवाए हैं। इनमें एक वर्तमान जिला अध्यक्ष, एक पूर्व जिला अध्यक्ष और दो अन्य नाम हैं।
यह भी पढ़ें

भाजपा के इन जिलाध्यक्षों की होगी छुट्टी! BJP प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास ने दिया बड़ा बयान

राष्ट्रीय संगठन महामंत्री करेंगे अंतिम निर्णय

ये नाम जिला और प्रदेश इकाई की तरफ से चयनित किए गए हैं। बी. एल. संतोष से हरी झंडी के बाद ही जिला अध्यक्षों की घोषणा होगी। कुछ जिला अध्यक्षों को बरकरार भी रखा जा सकता है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान के 41 जिलों में मिल जाएंगे नए जिलाध्यक्ष, फिर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष की चुनाव प्रक्रिया होगी पूरी

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Politics: राजस्थान में भाजपा जिलाध्यक्षों की घोषणा में देरी क्यों? सामने आई ये बड़ी वजह

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.