Political Affairs Committee
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की कल शुक्रवार 11 अगस्त को बैठक होगी। इस बैठक की अध्यक्षता केसी वेणुगोपाल करेंगे। इस बैठक पीएसी के सभी 35 सदस्य हिस्सा लेंगे। जिसमें राजस्थान सीएम अशोक गहलोत, सुखजिंदर सिंह रंधावा, सचिन पायलट भी इस बैठक मेे शामिल होंगे। पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी का गठन बुधवार को किया गया। इस कमेटी की घोषणा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने की थी। पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बागडोर सुखजिंदर सिंह रंधावा दिया गया है। इस लिस्ट में 35 कांग्रेस के दिग्गज नेताओं को शामिल किया गया है। सीएम अशोक गहलोत, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव जितेंद्र सिंह और सचिन पायलट कमेटी के टॉप पांच नेताओं में शुमार हैं। कमेटी में 16 मंत्रियों को भी शामिल किया गया है। इस कमेटी में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल और जलदाय मंत्री महेश जोशी को स्थान नहीं दिया गया।
ऐलान के सवा साल बाद बनी कमेटीउदयपुर चिंतन शिवि मई 2022 में उदयपुर डिक्लेरेशन में राजस्थान पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी छह माह में बनाने का ऐलान किया गया था। पर अब सवा साल बाद पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी को बनाया गया है।
यह भी पढ़ें –
भाजपा के हिंदुत्व कार्ड को टक्कर देगा कांग्रेस का नया फार्मूला, इन पर होगा टारगेटपॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी में शामिल नेतासीएम अशोक गहलोत, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, राष्ट्रीय महासचिव जितेंद्र सिंह, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट, वरिष्ठ नेता रघुवीर मीणा, विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी, वरिष्ठ नेता मोहन प्रकाश, गुजरात प्रभारी और पूर्व मंत्री रघु शर्मा, पंजाब प्रभारी हरीश चौधरी, राज्यसभा सासंद नीरज डांगी, विधायक रफीक खान,प्रशांत बैरवा हाकम अली खान, बीज निगम अध्यक्ष धीरज गुर्जर, कांग्रेस नेता कुलदीप इंदौरा, जुबेर खान और प्रदेश संगठन महासचिव ललित तूनवाल।
पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी में शामिल 16 मंत्रीलालचंद कटारिया, महेंद्रजीत सिंह मालवीय, रामलाल जाट, प्रमोद जैन भाया, रमेश चंद मीणा, उदयलाल आंजना, प्रताप सिंह खाचरियावास, साले मोहम्मद, ममता भूपेश, भजनलाल जाटव, गोविंदराम मेघवाल, शकुंतला रावत, मुरारी लाल मीणा, अशोक चांदना, राजेंद्र यादव, सुखराम बिश्नोई।
यह भी पढ़ें –
राहुल गांधी की सदस्यता बहाल : अशोक गहलोत ने कहा – हठी सरकार झुकी, सचिन पायलट बोले – सत्य की हुई जीत