दरअसल बांरा शहर में जलझूलनी एकादशी के मौके पर धर्मादा चौराहे के नजदीक मेले के दौरान एक युवक बेहोश होकर नीचे गिर गया। लोगों को लगा कि साइलेंट अटैक आया है और उसकी मौत हो चुकी है। तुरंत हल्ला मच गया। वहां पास ही ड्यूटी कर रहे पुलिस अधिकारियों तक इसकी सूचना दी गई। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस बुलाने लगे। एंबुलेंस को आने में समय लगने के दौरान मौके पर मौजूद डीएसपी राजेन्द्र कुमार मीणा ने तुरंत युवक को सीपीआर देना शुरु कर दिया, लेकिन शुरुआती प्रयासों में कोई फायदा नहीं हुआ।
यह भी पढ़ें: सरकारी योजना का फ्री मोबाइल लेने गया शख्स, मोबाइल भी नहीं मिला उपर से अस्सी हजार की बाइक चोरी हो गई एक बार तो डीएसपी भी परेशान हो गए, लेकिन वे लगातार प्रयास करते रहे और आखिर सांसे लौट ही आई। युवक को उसके बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। अब उसकी हालत सही है। डॉक्टर्स का कहना है कि कुछ समय के लिए धड़कन बंद हो गई थी, लेकिन सीपीआर से जान बच गई और धड़कन लौट आई।