आगामी दो वर्ष के लिए हुआ MoU
दरअसल, राजस्थान पुलिस के सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को नववर्ष पर संवर्धित सैलरी पैकेज की सौगात मिली है। मुख्यमंत्री आवास पर माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की उपस्थिति में महानिदेशक पुलिस उत्कल रंजन साहू व अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, आयोजना, आधुनिकीकरण, कल्याण व पुनर्गठन डॉ. प्रशाखा माथुर ने भारतीय स्टेट बैंक के साथ आगामी दो वर्ष के लिए पुलिस कर्मियों को बीमा सुरक्षा एवं अन्य लाभकारी सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर किए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि यह MOU हमारे पुलिस कर्मियों, उनके परिवारों एवं समग्र पुलिस विभाग के लिए लाभदायक सिद्ध होगा।
यह भी पढ़ें
Jaipur Fire Incident: जयपुर अग्निकांड का कौन जिम्मेदार? अब सुलग रहे हैं ये 10 बड़े सवाल
पुलिस कार्मिकों को मिलेंगे बड़े फायदे
नवीन एमओयू के अनुसार, राजस्थान पुलिस में कार्यरत पुलिस एवं मंत्रालयिक कर्मियों को दुर्घटना में मृत्यु होने पर 1 करोड़ 20 लाख रुपये, स्थाई विकलांगता की दशा में 1 करोड़ 10 लाख रुपये तथा स्थाई आंशिक विकलांगता पर 80 लाख रुपये का परिलाभ दिया जाएगा। वहीं, हवाई यात्रा में दुर्घटना होने पर 2 करोड़ 70 लाख रुपये, प्लास्टिक सर्जरी अथवा बर्न के प्रकरणों में 10 लाख रुपये, एयर एम्बुलेंस के लिए 10 लाख रुपये व एम्बुलेंस के लिए 50 हजार रुपये का भुगतान देय होगा। ये समस्त परिलाभ ऑन ड्यूटी एवं ऑफ ड्यूटी दोनों स्थितियों में देय होंगे। उल्लेखनीय है कि राजस्थान पुलिस में कार्यरत पुलिस एवं मंत्रालयिक कर्मियों की अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए दुर्घटना इत्यादि में मृत्यु हो जाती है। इन कार्मिकों को बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए यह नवीन एमओयू हस्ताक्षरित किया गया है।