जयपुर

सोशल मीडिया पर वायरल हुई राजस्थान पुलिस की ये पोस्ट, एक्टर उत्कर्ष शर्मा ने किया ऐसा रिएक्ट

Gadar 2: राजस्थान पुलिस सोशल मीडिया पर क्रिएटिव पोस्ट करके सबका ध्यान अपनी ओर खींचती रहती है। ऐसे में फिल्मी परदे पर धमाल मचा रही मूवी गदर पर भी एक पोस्ट शेयर की। इस पोस्ट में ‘मैं निकला गड्डी ले के’ गाने के फोटो पर एक्टर सनी देओल को ‘ओ काके गड्डी से पहले हेलमेट तो लगा ले’ बोलते हुए दिखा गया है।

जयपुरAug 17, 2023 / 04:46 pm

Akshita Deora

Gadar 2: राजस्थान पुलिस सोशल मीडिया पर क्रिएटिव पोस्ट करके सबका ध्यान अपनी ओर खींचती रहती है। ऐसे में फिल्मी परदे पर धमाल मचा रही मूवी गदर पर भी एक पोस्ट शेयर की। इस पोस्ट में ‘मैं निकला गड्डी ले के’ गाने के फोटो पर एक्टर सनी देओल को ‘ओ काके गड्डी से पहले हेलमेट तो लगा ले’ बोलते हुए दिखा गया है। इस पोस्ट को फिल्म के एक्टर उत्कर्ष ने भी अपनी प्रोफाइल पर शेयर किया।आपको बता दें उत्कर्ष फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा के बेटे है। अनिल शर्मा ने ही 23 साल पहले सनी और अमीषा के साथ गदर फिल्म बनाई थी।

यह भी पढ़ें

Movie Gadar 2 ने मचाया गदर: ट्रैक्टर में बैठकर फिल्म देखने पहुंचे लोग, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल



राजस्थान की पुलिस अक्सर ट्रैफिक रूल्स को समझाने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाती है और वही रील सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी होती है।

https://twitter.com/hashtag/Bike?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

वह ट्रैफिक के नियमों के लिए भी कई अभियान चलाती है। हाल में गदर 2 के रिलीज होने पर फिल्म ने हर तरफ धूम मचा रखी है। इसी फिल्म के सबसे फेमस गाने पर ही राजस्थान पुलिस ने ट्रैफिक नियमों की पालना करने का मैसेज दिया। इस पोस्ट को फिल्म के अभिनेता उत्कर्ष शर्मा ने काफी पसंद किया है। उन्होंने इस ट्वीट पर अपना मैसेज देते हुए लिखा है कि ‘absolutely पहनकर ही निकलना, गड्डी लेके..।’

Hindi News / Jaipur / सोशल मीडिया पर वायरल हुई राजस्थान पुलिस की ये पोस्ट, एक्टर उत्कर्ष शर्मा ने किया ऐसा रिएक्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.