जॉइन करते ही ये बोले सोनी भाजपा का औपचारिक रूप से दामन थामने के बाद बीएल सोनी ने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर बयानी हमला बोला, तो भाजपा की तारीफ़ की। उन्होंने कहा, ‘भाजपा राष्ट्र के समग्र विकास में लगी हुई है। भारतीय पुलिस सेवा के लगभग 35 साल की सेवाकाल से रिटायर होने के बाद कुछ खट्टा-मीठा अनुभव रहा। युवाओं की समस्याओं का समाधान करने का काम किया।’
सोनी ने आगे कहा, ‘पिछली कांग्रेस सरकार में युवाओं के भविष्य के साथ कुठाराघात हुआ। जिन ज़िम्मेदारों पर जिम्मेदारी थी, उन्होंने ही पेपर लीक भी किया, अपने रिश्तेदारों को फायदा पहुंचाया। जबकि नई सरकार ने दोषियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा।’
पहले पुलिस कमिश्नर, फिर एसीबी में सेवाएं बीएल सोनी ने अपने पुलिस सेवा काल में अब तक कई महत्वपूर्ण पदों पर काम किया। राजधानी जयपुर में व्यवस्था लागू होने के बाद पहले कमिश्नर का ज़िम्मा संभालने वाले बीएल सोनी ही थे। इसके बाद उन्होंने राजस्थान पुलिस अकादमी में निदेशक और फिर राजस्थान एन्टी करप्शन ब्यूरो में महानिदेशक जैसी महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारियां संभाली। सेवाकाल के दौरान कार्य कुशलता के चलते उनके कई पुलिस पदकों और अन्य सम्मानों से भी नवाज़ा गया।
गहलोत सरकार पर रहे हमलावर - ''शीर्ष संस्थानों की दुर्गति पिछले सरकार में माननीय गहलोत साहब के समय पर उनके अपने निजी और राजनीतिक स्वार्थ के चलते खूब की गई। राजस्थान के लाखों युवा बद्दुआ दे रहे हैं। युवाओं के भविष्य से हो रहे खिलवाड़ को देखकर मैं अंदर से सिहर जाता हूं।''
[typography_font:14pt;” > – ”राजस्थान में पेपर लीक और भर्ती में हो रहे विभिन्न घोटाले से जो हताश-निराश-प्रभावित लाखों युवा हैं, उनमें हाल में हुई प्रभावी कार्रवाई से एक आशा की किरण जगी है। मुख्यमंत्री ने जिस तरह से पूरी एसओजी टीम को बुलाकर उत्साहवर्धन कर उन्हें सारे साधन उपलब्ध कराने का भरोसा दिया है और मोटिवेट किया है ये अच्छी बात है। इससे पूरी टीम में अच्छा मैसेज गया है।”