18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीकर हाइवे के बारे में ये जानकारी मिली क्या आपको…. नहीं मिली तो पढ़ लें..

स्थानीय लोगों का कहना था कि हाइवे एंबुलेंस बेहद नजदीक थी उसके बाद भी देरी से मौके पर पहंची।

2 min read
Google source verification
Highway

Construction company collecting death tax ignoring super elevation at turning point in Fourlane Highway in Rewa

जयपुर
जयपुर से सीकर की ओर जाने वाला नेशनल हाइवे अब हादसों का हाइवे बनता जा रहा है। जयपुर से चैमू तक की ही बात की जाए तो हर महीने एक दर्जन से ज्यादा सड़क हादसे हो रहे हैं हाइवे पर। हरमाड़ा थाना क्षेत्र से लेकर चैमू और गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र मंे ही वाहन चालकों पर काल मंडरा रहा है। गुरुवार शाम और रात भी इसी तरह से दो हादवे हुए। दोनो हादसों में चार लोग गंभीर घायल हो गए। उनमें से एक युवक के तो पैर के दोनो पंजे ही कट गए। चारों की हालत गंभीर बनी हुई है।

सड़क किनारे खड़ी लग्जरी कार को ट्रैक्टर ने मारी जोरदार टक्कर, दोनो वाहन पलटे
हरमाड़ा थाना क्षेत्र के अजमेर दिल्ली हाइवे स्थित दौतलपुरा टोल प्लाजा के नजदीक बीती रात भयंकर हादसा हुआ। एक लग्जरी कार में एक परिवार बैठा था और कार प्लाजा के नजदीक सड़क किनारे खड़ी थी। इसी दौरान एक ट्रैक्टर चालक तेजी से ट्रैक्टर दौड़ाता हुआ लाया और कार को बुरी तरह ठोक दिया। कार और ट्रैक्टर दोनो सर्विल रोड पर जाकर पलट गए। कार में युवक और युवती थे जिन्हें कार के शीशे तोड़कर बाहर निकाला गया और अस्पताल भर्ती कराया गया। वहीं ट्रैक्टर सवार कजोडमल और रामजीलाल दोनो झाडि़यों में जा गिरे। पत्थर से सिर फट गए। हादसे में कजोड़ के दोनो पैरों के पंजे लगभग अलग हो गए। हादसे के बाद लंबा जाम लग गया। स्थानीय लोगों का कहना था कि हाइवे एंबुलेंस बेहद नजदीक थी उसके बाद भी देरी से मौके पर पहंची। चारों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दो बाइकें भिड़ी, दो की हालत गंभीर, चकनाचूर हो गई बाइक
वहीं सीकर हाइवे पर अनोखा गांव के नजदीक गुरुवार शाम एक और हादसा हुआ। दो बाइकें तेज रफ्तार में आपट में टकराई और हादसे में दो लोग गंभीर घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि दोनो बाइकें चकनाचूर हो गई। हादसे में हरमाड़ा निवासी शंकर और जयप्रकाश दोनो गंभीर घायल हो गए। दोनो को अस्पताल मंे भर्ती कराया गया है। वहीं दूसरी बाइक पर सवार युवक मामूली रुप से घायल हो गया। दोनो क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे खड़ा किया गया।