scriptराजस्थान पुलिस कांस्टेबलों की चयन प्रक्रिया में बड़ा बदलाव | Rajasthan Police constables selection process Big change 3,578 constables will be recruited | Patrika News
जयपुर

राजस्थान पुलिस कांस्टेबलों की चयन प्रक्रिया में बड़ा बदलाव

Rajasthan Police Constables Recruitment बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबर। राजस्थान सरकार ने राजस्थान पुलिस में 3,578 कांस्टेबलों की भर्ती के लिए प्रस्ताव भेज दिया है। मंजूरी मिलते ही आवेदन मांगें जाएंगे। पर इस पुलिस कांस्टेबल की भर्ती प्रक्रिया में एक बड़ा बदलाव किया गया है। जानें क्या है वो बड़ा बदलाव?

जयपुरJul 05, 2023 / 01:17 pm

Sanjay Kumar Srivastava

rajasthan_police_constable_selection_process.jpg

राजस्थान पुलिस में 3,578 कांस्टेबलों की भर्ती

राजस्थान पुलिस में 3,578 कांस्टेबलों की भर्ती की जाएगी। रिक्त पदों की गणना के बाद पुलिस मुख्यालय ने गत सप्ताह प्रस्ताव सरकार को भेज दिया है। इस बार भर्ती का तरीका कुछ अलग होगा। इस बार की भर्ती के लिए एक नया बदलाव किया गया है। इस भर्ती में पहली बार लिखित परीक्षा से पहले फिजिकल कराया जाएगा। फिजिकल के बाद लिखित परीक्षा की मैरिट से कांस्टेबल भर्ती किए जाएंगे। भर्ती प्रक्रिया के लिए सरकार ने बजट भी स्वीकृत कर दिया है।


सीईटी पास अभ्यर्थी ही कर सकेंगे आवेदन

राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल भर्ती के लिए वह अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकेंगे जिन्होंने सीईटी (समान पात्रता परीक्षा) पास कर रखी होगी। सीईटी में 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी आवेदन के लिए पात्र होंगे। आरक्षित वर्ग के लिए 35 प्रतिशत अंक अनिवार्य किए गए हैं। कांस्टेबल भर्ती के तय पदों से 15 गुना करीब 53 हजार अभ्यर्थियों को फिजिकल के लिए बुलाया जाएगा।

यह भी पढ़े – राजस्थान के मुख्य सचिव और एमडीएम अस्पताल अधीक्षक को एनएचआरसी का नोटिस

राजस्थान पुलिस ने किया नया बदलाव

राजस्थान पुलिस ने यह बदलाव इसलिए किया है कि अक्सर अभ्यर्थी कई परीक्षाओं में शामिल होते हैं। ऐसे में परीक्षा में पास होने के बाद वे दूसरी नौकरी को अहमियत देते हैं। फिजिकल में पास होने के बाद पात्र अभ्यर्थी ही परीक्षा देंगे। यह नया बदलाव देश में गुजरात, कर्नाटक जैसे कई राज्यों में लागू है। फिजिकल में लंबाई व सीने के नाप के अलावा पांच किलोमीटर की दौड़ का प्रावधान रखा गया है।

फिंगर प्रिंट के साथ आइरिस भी होंगे स्कैन

डमी अभ्यर्थियों पर नजर रखने के लिए इस बार अभ्यर्थियों के फिंगर प्रिंट के साथ आइरिस स्कैन भी किया जाएगा। सभी बदलाव पर निर्णय लेने के बाद पुलिस मुख्यालय ने भर्ती का प्रस्ताव सरकार को भेजा है।अनुमति मिलते ही विज्ञप्ति जारी की जाएगी।

सरकार को प्रस्ताव भेजा, मंजूरी का इंतजार – पुलिस महानिदेशक

पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने बताया कि कांस्टेबलों के रिक्त पदों के अनुसार प्रस्ताव बनाकर सरकार को भेजा है। सरकार से अनुमति मिलने पर विज्ञप्ति जारी की जाएगी।

यह भी पढ़े – कुंवारों को लेकर सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने किया ऐसा ऐलान, खुशी से झूमा पूरा गांव

Hindi News / Jaipur / राजस्थान पुलिस कांस्टेबलों की चयन प्रक्रिया में बड़ा बदलाव

ट्रेंडिंग वीडियो