भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड के एडीजी सचिन मित्तल ने बताया कि यह आवेदन पत्र राज कॉम इंफो सर्विस लिमिटेड की ओर से संचालित सभी ई-मित्र कियोस्क, जन सुविधा केंद्र व वेबसाइट http://recruitment2.rajasthan.gov.in पर खुद या साइबर कैफे के माध्यम से ऑनलाइन भर सकते हैं।
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी, 3,578 पदों पर निकली भर्ती, ये रहेगा Selection Process
वहीं 28 से 30 अगस्त तक आवेदन पत्र में संशोधन और त्रुटि सुधार के लिए वेबसाइट पर लिंक उपलब्ध कराया जाएगा। भर्ती के लिए रिक्त पद, आरक्षण, पात्रता, कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) पाठ्यक्रम, योग्यता, लिखित परीक्षा के लिए पाठ्यक्रम, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया की जानकारी एवं महत्वपूर्ण निर्देश राजस्थान पुलिस की वेबसाइट www.police.rajasthan.gov.in पर अपलोड कर दिए गए हैं।