ढाई महीने में 20 हजार आवेदन मिले
शहर में पाइप के जरिए गैस रसोई तक पहुंचाने का काम निजी कंपनी के हाथों में है। शहर में पाइप्ड नेचुरल गैस रसोई तक पहुंचाने का काम कछुआ चाल के बाद रफ्तार पकड़ने लगा है। अब शहर के अलग-अलग इलाकों में पाइप्ड नेचुरल गैस कनेकशन लेने को लेकर खासा उत्साह भी दिख रहा है। ढाई महीने में ही 20 हजार आवेदन कंपनी को मिल चुके हैं।लीकेज और चोरी अब पुरानी बात
एलपीजी सिलेंडर में लीकेज के कारण हादसा होने का खतरा बना रहता है। वहीं कई बार उपभोक्ताओं की शिकायत रहती है कि सिलेंडर में गैस कम मात्रा कम है। लेकिन, पाइप्ड नैचुरल गैस की रसोई तक सप्लाई शुरू होने पर लीकेज और सिलेंडर से गैस चोरी होना पुरानी बात हो जाएगी। पीएनजी गैस वजन में काफी हल्की होती है और लीक होने की स्थिति में कुछ मिनटों में ही हवा में घुल जाती है, जिससे हादसे का खतरा टल जाता है। यह भी पढ़ें
राजस्थान के कई शहरों में वायु प्रदूषण से बिगड़ने लगे हालात, सरकार का क्या है प्लान?
सस्ती और इकोफ्रेंडली,20 मंजिल तक आसानी से पहुंचती
पीएनजी गैस का फायदा ये भी है कि यह एलपीजी के मुकाबले 10 प्रतिशत तक सस्ती है और पाइप के जरिए आसानी से 20 मंजिल तक पहुंचाई जा सकती है।शहर के इन इलाकों में जारी हुए कनेक्शन
पत्रकार कॉलोनीजयसिंहपुरा ,अजमेर रोड
कालवाड रोड
बिंदायका
सिरसी रोड
झोटवाड़ा
यह भी पढ़ें