2022 से बंद थी यह स्कीम
2022 में तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एसएमएस स्टेडियम में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पे एंड प्ले पॉलिसी को बंद करने की घोषणा की थी। उस समय राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद अध्यक्ष डॉ. कृष्णा पूनिया ने सीएम से इस पॉलिसी को बंद करने का आग्रह करते हुए खिलाड़ियों की परेशानियों से उन्हें अवगत कराया था। हालांकि यह पॉलिसी 2016 से लागू थी। इसके साथ ही स्टेडियम में वॉकिंग ट्रैक पर घूमने वालों के लिए 300 रुपए मासिक शुल्क निर्धारण किया गया है। यह भी पढ़ें
शिक्षा निदेशालय का राजस्थान के सभी स्कूलों को सख्त निर्देश जारी, न मानने पर होगी कार्रवाई
जनवरी से शुरू हो रही है पे एंड प्ले पॉलिसी
पे एंड प्ले पॉलिसी जनवरी से शुरू हो रही है। इसका शुल्क हमने वही रखा है जो पूर्व में था। हमारा उद्देश्य है कि यह पॉलिसी लागू होने के बाद सिर्फ वही खिलाड़ी मैदान में आएंगे जिन्हें अपना कॅरियर खेल में बनाना है। अभी तक भीड़ आती थी। इसके अलावा इस पॉलिसी से प्राप्त पैसा स्टेडियम आदि के रखरखाव पर ही खर्च किया जाएगा। कस्टेट, नेशनल सभी खिलाड़ियों को इस पॉलिसी से मुक्त रखा है। राजेंद्र सिंह सिसोदिया, सचिव, राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद
यह भी पढ़ें
Schools Holiday : बल्ले-बल्ले, राजस्थान में कल से सरकारी व निजी स्कूलों में होगी 12 दिन की छुट्टियां
यह खिलाड़ियों के हित का फैसला नहीं
पे एंड प्ले पॉलिसी लागू करना खिलाड़ियों के हित का फैसला नहीं है। छोटे-छोटे गांवों से आने वाले खिलाड़ी जैसे-तैसे यहां आकर अपने कॅरियर बनाते हैं वे यह शुल्क कैसे चुकाएंगे। हमने यह पॉलिसी बंद करा दी थी पर इसे पुन: चालू करना न खेल के हित में और न खिलाड़ियों के हित में है। इस पॉलिसी को बंद करना चाहिए। डॉ. कृष्णा पूनिया, ओलंपियन, पूर्व अध्यक्ष राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद
1- लॉन टेनिस, बैडमिंटन, क्रिकेट, टेबल टेनिस, राइफल, शूटिंग, जिम, स्क्वैश।
2- नए खिलाड़ियों को कोचिंग के 500 रुपए प्रतिमाह, शौकिया /नॉन प्लेयर को 1500 रु. प्रतिमाह।
यह भी पढ़ें
थाने के सामने से नाबालिग बालिका का अपहरण, गोविंद सिंह डोटासरा ने पूछा- मुख्यमंत्री जी..कब तक सहेगा राजस्थान?
खेलों की तीन श्रेणियां….
कैटेगरी अ1- लॉन टेनिस, बैडमिंटन, क्रिकेट, टेबल टेनिस, राइफल, शूटिंग, जिम, स्क्वैश।
2- नए खिलाड़ियों को कोचिंग के 500 रुपए प्रतिमाह, शौकिया /नॉन प्लेयर को 1500 रु. प्रतिमाह।
कैटेगरी ब
1- एथलेटिक्स, जूडो, हॉकी, तीरंदाजी, भारोत्तोलन, जिम्नास्टिक, ताइक्वांडो।
2- नए खिलाड़ियों को कोचिंग के 300 रुपए प्रतिमाह , शौकिया /नॉन प्लेयर को 1000 रु. प्रतिमाह। कैटेगरी स
1- साइक्लिंग, कुश्ती, कबड्डी, हैंडबॉल, बॉक्सिंग, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, फुटबॉल, खो-खो, वुशू
2- नए खिलाड़ियों को कोचिंग के 200 रुपए प्रतिमाह , शौकिया /नॉन प्लेयर को 500 रु. प्रतिमाह।
1- एथलेटिक्स, जूडो, हॉकी, तीरंदाजी, भारोत्तोलन, जिम्नास्टिक, ताइक्वांडो।
2- नए खिलाड़ियों को कोचिंग के 300 रुपए प्रतिमाह , शौकिया /नॉन प्लेयर को 1000 रु. प्रतिमाह। कैटेगरी स
1- साइक्लिंग, कुश्ती, कबड्डी, हैंडबॉल, बॉक्सिंग, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, फुटबॉल, खो-खो, वुशू
2- नए खिलाड़ियों को कोचिंग के 200 रुपए प्रतिमाह , शौकिया /नॉन प्लेयर को 500 रु. प्रतिमाह।