गौरतलब है कि आज और कल दो दिनों की हड़ताल है। फिलहाल यह हड़ताल सुबह 10 बजे से शाम छह बजे तक ही है, लेकिन मांगें पूरी नहीं होने पर पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन फुल टाइम और अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा सकता है। एसोसिएशन ने 15 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की राज्य सरकार को चेतावनी दी है। एसोसिएशन सरकार से वैट कम करने की मांग कर रहा है। एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष लादू सिंह ने बताया कि देश में सबसे ज्यादा महंगा पेट्रोल-डीजल राजस्थान में मिलता है। इससे पड़ोसी राज्यों से लगने वाले राजस्थान के 270 पेट्रोल पंप बंद हो गए हैं। गाड़ियां पड़ोसी राज्यों से सस्ता तेल भरवाकर ही राजस्थान में एंट्री करती हैं। वहीं राजस्थान में कम तेल भरवाकर दूसरे राज्यों में जाकर भरवाते हैं। वेट विसंगति की मांग को लेकर कई बार सरकार के प्रतिनिधियों को अवगत कराया जा चुका है। इसके बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही है।