दरअसल, आरोपी साहिल सोशल मीडिया पर राजस्थान भाजपा के एक कद्दावर जनप्रतिनिधि का समर्थन करता है। आईआईटी इंजीनियर साहिल नियमित उनके समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट भी करता है। हाल ही में जब उसके समर्थित जनप्रतिनिधि दो मामलों को लेकर विवाद में उलझे तो साहिल ने सोशल मीडिया के जरिए अन्य भाजपा नेताओं पर कटाक्ष और आरोप जड़ना शुरू कर दिए।
पुलिस का मानना है कि दोनों मामलों से लोगों का ध्यान हटाने के लिए आरोपी साहिल ने भाजपा जनप्रतिनिधि की बेटी को टारगेट किया। उसने सोशल मीडिया पर बेटी के संबंध में अभद्र टिप्पणी वायरल कर दी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी की पहचान कर उसे दिल्ली से गिरफ्तार किया। आरोपी साहिल भवन निर्माण कंपनी से जुड़ा है।