जयपुर

Rajasthan: भाजपा नेत्री की बेटी पर अभद्र टिप्पणी करने वाला दिल्ली से गिरफ्तार, BJP नेता के समर्थन में की थी पोस्ट

राजस्थान भाजपा की एक महिला जनप्रतिनिधि की पुत्री पर अभद्र टिप्पणी करने वाले आरोपी को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है।

जयपुरNov 05, 2024 / 08:03 am

Lokendra Sainger

जयपुर कमिश्नरेट पुलिस ने राजस्थान भाजपा की एक महिला जनप्रतिनिधि की पुत्री पर अभद्र टिप्पणी करने वाले शख़्स को दिल्ली से धर दबोचा। पुलिस सूत्रों के मुताबिक दिल्ली निवासी आरोपी साहिल अरोड़ा ने सोशल मीडिया पर हाल ही में भाजपा के एक जनप्रतिनिधि पर भी बड़े पद पर नियुक्ति की साज़िश करने का आरोप जड़ते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली थी।
दरअसल, आरोपी साहिल सोशल मीडिया पर राजस्थान भाजपा के एक कद्दावर जनप्रतिनिधि का समर्थन करता है। आईआईटी इंजीनियर साहिल नियमित उनके समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट भी करता है। हाल ही में जब उसके समर्थित जनप्रतिनिधि दो मामलों को लेकर विवाद में उलझे तो साहिल ने सोशल मीडिया के जरिए अन्य भाजपा नेताओं पर कटाक्ष और आरोप जड़ना शुरू कर दिए।
पुलिस का मानना है कि दोनों मामलों से लोगों का ध्यान हटाने के लिए आरोपी साहिल ने भाजपा जनप्रतिनिधि की बेटी को टारगेट किया। उसने सोशल मीडिया पर बेटी के संबंध में अभद्र टिप्पणी वायरल कर दी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी की पहचान कर उसे दिल्ली से गिरफ्तार किया। आरोपी साहिल भवन निर्माण कंपनी से जुड़ा है।
यह भी पढ़ें

Rajasthan Bypoll: शिक्षक भर्ती में 50 फीसदी महिला आरक्षण को लेकर आपस में भिड़े डोटासरा-दिलावर

Hindi News / Jaipur / Rajasthan: भाजपा नेत्री की बेटी पर अभद्र टिप्पणी करने वाला दिल्ली से गिरफ्तार, BJP नेता के समर्थन में की थी पोस्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.