जयपुर में है करीब पांच लाख कलेक्शन
राजस्थान की राजधानी जयपुर की अगर बात करें तो उज्ज्वला योजना के तहत शहर में 2,65,354 लोगों को तो ग्रामीण में 2,35,635 लोगों के पास कनेक्शन है। ऐसे में इन सभी को सीधे तौर पर इसका लाभ मिलेगा। 2011 की जनगणना के अनुसार जयपुर की आबादी 6,626,178 है। ऐसे में उज्जवाला योजना का लाभ करीब पांच प्रतिशत को ही मिल रहा है।
महिला वोटर्स पर नजर
उज्जवला योजना से जहां भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव को साधा था तो वहीं विधानसभा चुनाव को इस योजना में अतिरिक्त लाभ देकर राजस्थान में कांग्रेस साधने की तैयारी में है। इससे बीपीएल श्रेणी वालों को बहुत ही राहत मिलेगी।
हम तैयार हैं—डीएसओ
खाद्य आपूर्ति अधिकारी महेंद्र मीणा ने बताया कि कोई दिक्कत नहीं है. हम लोग पहले से ही एक रुपये में गेहूं दे रहे हैं। हमारे पास सिस्टम है। अभी हमारे पास करीब दो माह का समय है। ऐसे में पूरी तैयारी कर ली जाएगी।