scriptRajasthan Budget 2023: अब राजस्थान में 500 रुपए में मिलेगा गैस सिलेंडर | Rajasthan People to get Gas cylinder in 500 Rupees | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Budget 2023: अब राजस्थान में 500 रुपए में मिलेगा गैस सिलेंडर

Gas cylinder in 500 Rupees : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट भाषण में 12 गैस सिलेंडर 500 रुपए में उपलब्ध कराने की घोषणा की है। अप्रैल 2023 से उज्जवला योजना के लाभार्थियों को इसका लाभ मिलेगा। गांव की तुलना में शहर में इसका सबसे ज्यादा फायदा देखने को मिलेगा। शहर में सबसे ज्यादा इस योजना के लाभार्थी हैं। खाद्य आपूर्ति विभाग ने इसे लेकर अपनी तैयारी पूरी कर ली है।

जयपुरFeb 10, 2023 / 01:06 pm

Anand Mani Tripathi

895ef68b-6d48-4b61-94d3-1b121b4caece.jpg

Gas cylinder in 500 Rupees : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट भाषण में 12 गैस सिलेंडर 500 रुपए में उपलब्ध कराने की घोषणा की है। अप्रैल 2023 से उज्जवला योजना के लाभार्थियों को इसका लाभ मिलेगा। गांव की तुलना में शहर में इसका सबसे ज्यादा फायदा देखने को मिलेगा। शहर में सबसे ज्यादा इस योजना के लाभार्थी हैं। खाद्य आपूर्ति विभाग ने इसे लेकर अपनी तैयारी पूरी कर ली है।

जयपुर में है करीब पांच लाख कलेक्शन
राजस्थान की राजधानी जयपुर की अगर बात करें तो उज्ज्वला योजना के तहत शहर में 2,65,354 लोगों को तो ग्रामीण में 2,35,635 लोगों के पास कनेक्शन है। ऐसे में इन सभी को सीधे तौर पर इसका लाभ मिलेगा। 2011 की जनगणना के अनुसार जयपुर की आबादी 6,626,178 है। ऐसे में उज्जवाला योजना का लाभ करीब पांच प्रतिशत को ही मिल रहा है।

महिला वोटर्स पर नजर
उज्जवला योजना से जहां भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव को साधा था तो वहीं विधानसभा चुनाव को इस योजना में अतिरिक्त लाभ देकर राजस्थान में कांग्रेस साधने की तैयारी में है। इससे बीपीएल श्रेणी वालों को बहुत ही राहत मिलेगी।

हम तैयार हैं—डीएसओ
खाद्य आपूर्ति अधिकारी महेंद्र मीणा ने बताया कि कोई दिक्कत नहीं है. हम लोग पहले से ही एक रुपये में गेहूं दे रहे हैं। हमारे पास सिस्टम है। अभी हमारे पास करीब दो माह का समय है। ऐसे में पूरी तैयारी कर ली जाएगी।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Budget 2023: अब राजस्थान में 500 रुपए में मिलेगा गैस सिलेंडर

ट्रेंडिंग वीडियो