
Rajasthan Patwari Recruitment Exam : कुछ अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड में संशोधन
Rajasthan Patwari Recruitment Exam : -जयपुर। Rajasthan Staff Selection Board Jaipur की ओर से आयोजित की जाने वाली राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा 2021 के लिए कुछ अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड में संशोधन किया गया है। बोर्ड सचिव ने बताया कि 14 अक्टूबर 2021 जारी एडमिट कार्ड में जिन अभ्यर्थियों की परीक्षा 24 अक्टूबर को द्वितीय पारी में है उन अभ्यर्थियों के परीक्षा केन्द्र में संशोधन किया गया है। अत: ऐसे अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र ऑनलाइन जांच लें और परिवर्तन होने पर नया प्रवेश पत्र को ही लेकर परीक्षा केंद्र पर उपस्थित हो और पूर्व में जारी प्रवेश पत्र को निरस्त समझा जाए। बोर्ड सचिव ने बताया कि परीक्षा केन्द्र के के कोड संख्या व संशोधित परीक्षा केन्द्र के नाम की सूची बोर्ड की वेबसाइट पर देखी जा सकती है।
नई कार्यकारिणी का गठन
जयपुर। खंडेलवाल वैश्य समाज सेवा समिति नेहरू नगर के द्विवार्षिक चुनाव सर्व सम्मति से निर्विरोध सम्पन्न हुए। समाज सेवा समिति की नई कार्यकारिणी में रामचरण पीतलिया अध्यक्ष, उमा शंकर खंडेलवाल सचिव,शीतल प्रसाद टोडवाल वरिष्ठ उपाध्यक्ष,रामशरण दुसाद व सुधीर नाटाणी उपाध्यक्ष,सुभाष भुखमारिया और भगवान पीतलिया संगठन मंत्री,दिनेश माचीवाल व सौरभ नाटाणी सह सचिव,सुशील दुसाद सांस्कृतिक मंत्री,अभिषेक कूलवाल सह सांस्कृतिक मंत्री,घनश्याम आमेरिया कोषाध्यक्ष व अनिल डंगायच को मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया। इस मौके पर हुई आमसभा में सचिव सुधीर नाटाणी ने गत वर्ष में किए गए कार्यों के बारे में बताया। चुनाव अधिकारी गंगाषरण तांबी व मुरलीधर कूलवाल की देख.रेख में यह चुनाव सम्पन्न हुए।
Published on:
22 Oct 2021 08:28 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
