जयपुर

राजस्थान पत्रिका के प्रॉपर्टी एक्सपो प्रोपेक्स-8 का कल से होगा आगाज, एक छत के नीचे मिलेंगे रियल एस्टेट के ढेरों विकल्प

Rajasthan Patrika’s Property Expo Propex-8: प्रोपर्टी एक्सपो प्रोपेक्स-8 की शुरुआत 27 सितंबर से जेएलएन मार्ग स्थित ‘द ग्रांड मोती पैलेस’ में हो रही है, जो 29 सितंबर तक चलेगा।

जयपुरSep 26, 2024 / 11:52 am

Supriya Rani

Jaipur Patrika: आवासीय और कॉमर्शियल संपत्ति खरीदने और निवेश के लिए बहुप्रतीक्षित राजस्थान पत्रिका के तीन दिवसीय प्रोपर्टी एक्सपो प्रोपेक्स-8 की शुरुआत 27 सितंबर से जेएलएन मार्ग स्थित ‘द ग्रांड मोती पैलेस’ में हो रही है, जो 29 सितंबर तक चलेगा। इस प्रॉपर्टी एक्सपो का पहला उद्देश्य खरीदारों को एक ऐसा मंच प्रदान करना है, जहां वे एक ही छत के नीचे रियल एस्टेट विकल्पों की विस्तृत श्रृंखला का पता लगा सकें। एक्सपो में शहर के प्रमुख बिल्डरों के साथ सीधे बातचीत करके खरीदार निवेश के बारे में भी जानकारी ले सकेंगे। प्रत्यक्ष जानकारी प्राप्त करने के अलावा कई छूट भी मिलेंगी। ऑन स्पॉट बुकिंग कराने पर बिल्डर की ओर से पांच लाख रुपए तक की छूट भी मिलेगी। ऐसे में इस मौके को नहीं गवाएं।

प्रत्येक विजिटर को उपहार

file photo
एक्सपो में रियल एस्टेट के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी। साउथ कोरियाई ब्रांड ’गंगनम स्ट्रीट’ के टीवी, वॉशिंग मशीन, एयर कंडीशनर, रेफ्रिजरेटर सहित अन्य उत्पादों की जानकारी ले सकेंगे। एक्सपो में आने वाले हर आगंतुक को उपहार वाउचर ’लक्जहोम’ की ओर से मिलेगा। इसके साथ ही वास्तु विशेषज्ञ आचार्य लवभूषण से वास्तु परामर्श लेने का मौका भी मिलेगा। आगंतुकों को मुफ्त वैलेट पार्किंग की सुविधा दी जाएगी।

स्पॉट बुकिंग पर ढेरों उपहार

अतिरिक्त बोनस के रूप में स्पॉट बुकिंग करने वालों को 29 सितंबर को एक लकी ड्रा में शामिल किया जाएगा, जिसमें एक अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा, 65 इंच का एक गूगल स्मार्ट टीवी, एक रेफ्रिजरेटर, एक स्वचालित वाशिंग मशीन और एयर कंडीशनर जीतने का मौका मिलेगा।

बजट से लेकर हाई रेंज के विकल्प…

– बजट से लेकर हाई रेंज के विकल्प, फेस्टिव सीजन में करें गृह प्रवेश

– किफायती विकल्पों की तलाश करने वालों के लिए बजट घर, डुप्लेक्स भी
– प्रीमियम जगह चाहने वाले परिवारों के लिए लग्जरी फ्लैट

– आलीशान जीवनशैली चाहने वालों के लिए विशेष विला

– उच्च स्तरीय सुविधाओं के लिए प्रीमियम पेंटहाउस

– पसंदीदा सपनों का घर बनाने वालों के लिए आवासीय भूखंड
– व्यावसायियों और निवेशकों के लिए वाणिज्यिक भूखंड, फार्म हाउस भी

ये ग्रुप हैं प्रतिभागी

– महिमा रियल एस्टेट प्रा. लि.

– केजीके रियल्टी

– शुभाशीष होस

– ओके प्लस बिल्डर्स एंड डवलपर्स
– आधार प्राइम रियल होस

– संजीवनी बिल्डहोम

– विराट ग्रुप

– गंगा कोटेचा ग्रुप

– चौरड़िया बिल्डर्स

– समन्वय ग्रुप

– आर-टेक ग्रुप

– वंशदीप बिल्डर्स
– एसएनजी ग्रुप

– मंगलम बिल्ड डवलपर्स

– त्रिमूर्ति बिल्डर्स एंड डवलपर्स

– यूनिक बिल्डर्स ग्रुप

– लव होम

– एसएसबीसी ग्रुप

– संकल्प बिल्डर्स

– आशादीप ग्रुप
– मोजिका ग्रुप

द ग्रांड मोती पैलेस में होगा आयोजन

file photo
file photo
आने वाले फेस्टिव सीजन के लिहाज से प्रोपेक्स-8 मददगार साबित होगा। ग्राहक प्रॉपर्टी को लेकर बेहतर चुनाव कर सकेंगे। यहां बिल्डर्स, डवलपर्स और ग्राहकों को शानदार मंच मिलेगा। – रौनक अग्रवाल, डायरेक्टर, मोजिका ग्रुप
’लक्जहोम’ राजस्थान पत्रिका प्रॉपर्टी एक्सपो प्रोपेक्स-8 में नई स्टाइल लेकर आया है। जिसमें उच्च लाइफ स्टाइल, फैशन और सुंदरता का अद्भुत संगम मिलेगा। – प्रमोद दरड़ा, निदेशक, टिस्टाबेने एंटरप्राइजेज

राजस्थान पत्रिका का प्रॉपर्टी एक्सपो ग्राहकों के लिए लाभदायक होगा। प्रॉपर्टी खरीदने में ग्राहक क्वालिटी से समझौता नहीं करता है। इस एक्सपो में ग्राहकों को एक ही स्थान पर विभिन्न वैरायटी की प्रॉपर्टी उपलब्ध हो सकेंगी। – अजय गुप्ता, निदेशक, मंगलम ग्रुप
त्योहारों पर राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक ग्राहकों को सबसे सस्ती दरों पर तत्काल आवास ऋण दे रहे हैं। प्रोपेक्स-8 में ग्राहकों को कई विकल्प मिलेंगे। – मुकेश भारतीय, अध्यक्ष, राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक

राजस्थान पत्रिका की ओर से आयोजित प्रॉपर्टी एक्सपो एक बहुत अच्छा मंच है, जहां प्रॉपर्टी से संबंधित सभी समाधान एक ही छत के नीचे उपलब्ध है। – रंजीत कुमार, रीजनल हेड, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
इलेक्ट्रॉनिक्स में साउथ कोरिया ब्रांड ’गंगनम स्ट्रीट’ रियल एस्टेट एक्सपो में आ रहा है। आपके सपनों के घर को स्मार्ट होम के साथ टेक फ्रेंडली घर बनाएं। – संजीव राठी, मैनेजिंग डायरेक्टर, गंगनम स्ट्रीट रिटेल
यह भी पढ़ें

कल जयपुर समेत प्रदेशभर के सभी Tourism Places पर Free Entry, ऐसे उठाएं लुत्फ

Hindi News / Jaipur / राजस्थान पत्रिका के प्रॉपर्टी एक्सपो प्रोपेक्स-8 का कल से होगा आगाज, एक छत के नीचे मिलेंगे रियल एस्टेट के ढेरों विकल्प

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.