सरकार का ग्रीन एनर्जी पर जोर
ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि इस प्रोपेक्स में रियल एस्टेट से जुड़े बड़े नाम एकत्र हुए हैं, जिससे ग्राहकों को लाभ होगा। उन्होंने ग्रीन एनर्जी को लेकर सरकार की नई पॉलिसी का जिक्र किया, जिससे फ्लैट में रहने वाले लोगों को फायदा मिलेगा। महापौर सौम्या गुर्जर ने कहा कि अपना घर पाना हर किसी का सपना होता है और राजस्थान पत्रिका का यह प्रयास सराहनीय है। यह भी पढ़ें
Alert! राजस्थान में बढ़ रहा डेंगू का कहर, कोटा में नर्सिंग छात्रा की हुई मौत, अलर्ट मोड़ पर आया विभाग
प्रोपेक्स में पहले दिन बड़ी संख्या में ग्राहक पहुंचे, यहां ग्राहकों के प्रॉपर्टी संबंधी हर सवाल का जवाब मिला। स्पोर्ट्स एरिया, सिक्योरिटी सहित विषयों पर जानकारी ली। आगंतुकों ने डुप्लेक्स निर्माण से लेकर फार्महाउस की लोकेशन और वीकेंड होम में रुचि दिखाई।विजिटर्स को मिलेगा वाउचर
एक्सपो में विजिटर्स को उपहार वाउचर भी दिए जा रहे हैं। साउथ कोरियाई ब्रांड गंगनम स्ट्रीट के टीवी, वॉशिंग मशीन, एसी, फ्रिज सहित अन्य उत्पादों की जानकारी ले सकेंगे। एक्सपो में आने वाले हर आगंतुक को लक्जहोम की ओर से उपहार वाउचर दिया जाएगा। इसके साथ ही, वास्तु विशेषज्ञ आचार्य लवभूषण से वास्तु परामर्श भी ग्राहक ले सकेंगे। नि:शुल्क वैलेट पार्किंग की सुविधा भी एक्सपो में ग्राहकों को मिलेगी। यह भी पढ़ें
कैंसर को लेकर राजस्थान से गुड न्यूज़, एक बार में ही ट्यूमर का सफाया, फ्री में होगा इलाज !
स्पॉट बुकिंग पर उपहार
स्पॉट बुकिंग करने वाले ग्राहकों के लिए 29 सितंबर को लकी ड्रॉ रखा गया है। इसमें एक अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा, 65 इंच का एक स्मार्ट टीवी, एक रेफ्रिजरेटर, एक स्वचालित वाशिंग मशीन और एक एयर कंडिशनर जीतने का मौका मिलेगा। इसके अलावा बिल्डर्स की ओर से स्पॉट बुकिंग पर पांच लाख रुपए तक की छूट भी दी जा रही है।ग्राहकों की प्रतिक्रियाएं
शहर के बाहरी इलाके में एक घर की तलाश है और यहां कई विकल्प देखे हैं। परिवार से डिस्कस के बाद बुकिंग करेंगे। – अमित और निधि शर्मा, मालवीय नगर एक शांत वातावरण में बैठकर प्रोजेक्ट की जानकारी ली, कई निवेश विकल्प भी मिले, कुछ पसंद भी आए हैं। – मुकेश और इन्दिरा गर्ग, सोडाला बजट के हिसाब से कई प्रोजेक्ट पसंद आए हैं, परिवार से डिस्कसन के बाद सपनों के घर की बुकिंग करेंगे।
– विपिन और नूपुर श्रीवास्तव, सिविल लाइंस