वर्कशॉप में सोनल परफॉर्मिंग आट्स अहमदाबाद, गुजरात से आए इंटरनेशनल एक्सपर्ट अपल शाह और सोनल शाह प्रतिभागियों को मॉर्डन और पारंपरिक गरबा के नए स्टाइल और स्टेप्स सिखा रहे हैं। इन दिनों प्रतिभागी रूमाल टिमली, बैठक, पॉपटियू, चलती, मंडली, रजवाड़ी, जालवाड़ी, रास, देसी, तलवार रास, टेटूडो, ट्रेडिशनल/एडवांस हींच, वेस्टर्न कपल स्टेप, छाऊ जम्प, बॉमाबे आदि स्टेप सीख रहे हैं। वर्कशॉप में प्रतिभागियों का जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।