जयपुर

Rajasthan Patrika फिर बना सिरमौर, ABC Report में राजस्थान में सबसे अधिक प्रसार संख्या

Rajasthan Patrika News Paper rated Number 1 in ABC Report : राजस्थान पत्रिका फिर सिरमौर, एसीबी के आंकड़ों में राजस्थान में सबसे अधिक प्रसार संख्या, 13,29,047 हैं प्रमाणित प्रतियां

जयपुरSep 15, 2022 / 12:28 pm

Nakul Devarshi

,,

Rajasthan Patrika News Paper rated Number 1 in ABC Report : भारतीय मीडिया जगत की सर्वोच्च संस्था ऑडिट ब्यूरो ऑफ सर्कुलेशन यानी एबीसी के अनुसार राजस्थान पत्रिका, राजस्थान में सबसे अधिक वितरित किया जाने वाला समाचार पत्र बन गया है। ऑडिट ब्यूरो ऑफ सर्कुलेशन की ओर से जारी अखबारों के प्रसार के ताजा आंकड़ों ने राजस्थान पत्रिका की विश्वसनीयता व दमदार खबरों पर एक बार फिर पाठकों की मुहर लगा दी है।

 

एबीसी के नवीनतम जनवरी से जून 2022 के आंकड़ों के मुताबकि राजस्थान पत्रिका 13,29,047 औसत दैनिक प्रतियों के साथ राजस्थान में सबसे बड़ा अखबार है। इनमें 11,84,972 मैन और 1,44,075 वेरिएंट प्रतियां शामिल हैं। पत्रिका के प्रति पाठकों का मिला यह समर्थन ही पत्रिका की पूंजी है।

एबीसी के ये आंकड़े अखबारों की प्रसार संख्या के प्रामाणिक दस्तावेज माने जाते हैं। राजस्थान पत्रिका की यह बढ़त राजस्थान पत्रिका के प्रति पाठकों के भरोसे और जनता के पक्ष की पत्रकारिता का परिणाम है। राजस्थान पत्रिका ने सदैव जिम्मेदारी और साहस के साथ नेतृत्व किया है और इसी कारण राजस्थान पत्रिका लोगों के भरोसे के साथ उनकी सशक्त आवाज बना हुआ है।
कोविड के दौर में भी खरा

कोविड के दौर में मीडिया जगत को बहुत नुकसान हुआ था, परन्तु राजस्थान पत्रिका कोविड काल में भी खरा रहा है। इसी का परिणाम है कि राजस्थान पत्रिका सर्वाधिक लोकप्रियता के साथ राजस्थान में अग्रणी बना रहा। यह छह दशक से अधिक समय से पत्रिकाके करोड़ों पाठकों के विश्वास का ही नतीजा है कि न केवल कोरोना संक्रमण के भयावह दौर की विभीषिका का धैर्य से सामना करने में बल्कि इसके बाद भी आने वाली चुनौतियों का मुकाबला कैसे करें, इसको लेकर पत्रिका ने पाठकों को सदैव सकारात्मकता से समाचारव आलेख प्रकाशित किए हैं।
पत्रिका की खबरें तो दमदार हैं ही, पत्रिका समूह अपने सामाजिक सरोकारों के साथ जनहित से जुड़े असरदार समाचार अभियान भी लगातार चला रहा है। पत्रिका के अमृतं जलम् अभियान के बाद हरयाळो राजस्थान अभियान भी हजारों लोगों की सहभागिता के साथचलाया जा रहा है।
6.jpeg

पत्रिका में हर रविवार को वुमन गेस्ट एडिटर की परिपाटी जारी है। परिवार परिशिष्ट में भी व्यापक बदलाव के साथ महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने वाले आलेख दिए जाते हैं। वहीं हेल्थ परिशिष्ट भी लोकप्रिय है। पिछले दिनों युवा पीढ़ी के लिए सिनेवेब पेज में भी व्यापक बदलाव किए गए। न केवल प्रिंट में बल्कि ऑनलाइन पोर्टल, पत्रिका टीवी व एफएम तडक़ा के जरिए भी पत्रिका समूह सदैव पाठकों व दर्शकों के हित से जुड़ी सामग्री प्रकाशित व प्रसारित करता रहा है।

 

राजस्थान पत्रिका समूह हमेशा अपने पाठकों के हितों की लड़ाई लड़ता रहा है। चाहे इसके लिए उसे सरकारों का कोपभाजन ही क्यों ना बनना पड़ा हो? सरकारों के अविवेकपूर्ण फैसलों की मुखालफकरते हुए पत्रिका जिस तरह से निर्भीकता से टक्कर ले रहा है, वह सबके सामने है। अपनी यह सफलता हम अपने पाठकों को ही समर्पित करते हैं क्योंकि उनके सहयोग से ही यह इतिहास रचा गया है।

 

राजस्थान 13,29,047 (मेन 11,84,972+ वेरिएंट 1,44,075)

अजमेर एडिशन – 70,740

अलवर एडिशन – 76,405

बांसवाड़ा एडिशन – 46261

बाड़मेर एडिशन – 30,485

भीलवाड़ा एडिशन – 62,083

बीकानेर एडिशन – 39,335

जयपुर एडिशन – 416914 (मेन 272839 + वेरिएंट 144075),

गंगापुर एडिशन – 17,799

जोधपुर एडिशन – 125190

कोटा एडिशन -137733

पाली एडिशन – 52838

सीकर एडिशन – 93161

श्रीगंगानगर एडिशन -78690

उदयपुर एडिशन – 81413

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Patrika फिर बना सिरमौर, ABC Report में राजस्थान में सबसे अधिक प्रसार संख्या

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.